समुदाय, डीम
किसी सीमित क्षेत्र में पाई जाने वाली वह समष्टि जिसके सदस्य अंत:प्रजनन करते हैं।
Demineralization
विखनिजीकरण
जल से अखनिज संदूषकों को अलग करना जो सामान्यतया आयनीकृत रूप में पाए जाते हैं।
Demography
जनसांख्यिकी
समष्टियों के वितरण एवं उनकी संरचना का अध्ययन।
Demulcification
विपायसीकरण
अपरिष्कृत पेट्रोलियम (कच्चे तेल) में से 'तेल - जल' प्रकार के अवांछित पायसों को पृथक करने की प्रक्रिया।
Dendrochronology
वृक्षकालानुक्रमिकी
प्राचीन समय की घटनाओं, समयांतरालों और वातावरण की विभिन्नताओं को तिथि - क्रम में लाने का ज्ञान, जो पुरातन काष्ठ एवं वृक्षों में वृद्धि - वलयों के मध्य अंतरों तथा अनुक्रम के अध्ययन पर आधारित रहता है।
Dendroclimatology
द्रुम जलवायुविज्ञान
द्रुम कालानुक्रमण का उपविषय क्षेत्र जिसके अंतर्गत जलवायु तथा वृक्ष की वार्षिक वृद्धि अंत:संबंध का अध्ययन किया जाता है।
Dendrogram
वंशवृक्ष, द्रुमारेख
वंश - संबंधों की घनिष्ठता को प्रदर्शित करने के लिए वृक्षाकार रेखांकीय चित्र।
Denitrification
विनाइट्रीकरण
विनाइट्रीकारक जीवाणुओं द्वारा मृदा में नाइट्रेट का जैविक अपचयन।
Density (population)
घनत्व (समष्टि)
प्रति इकाई क्षेत्र में कुल व्यष्टियों की संख्या।
Density dependent factor
घनत्व आधारित कारक
समष्टि घनत्व के कारण किसी समष्टि पर प्रभाव डालने वाले कारक।