logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cultch
कल्च समुद्र में अपशिष्‍ट पदार्थ का वह स्थल जो विविध जैविक तंत्रों के प्रजनन हेतु प्रयुक्‍त हो सके।

Cultural eutrophication
संवर्धनिक सुपोषण पादप पोषक पदार्थों की अधिकता के कारण जलीय पारितंत्र का अतिपोषण।

Cultural landscape
सांस्कृतिक दृश्यभूमि किसी भू - क्षेत्र पर मानव द्‍वारा निर्मित आवास - प्रदेश।

Culvert
पुलिया अपशिष्‍ट जल की ढकी हुई (संवृत) एक अपवाहिका।

Cumulative exposure
संचयी उद्‍भासन किसी समयावधि के मध्य किसी प्रदूषक अथवा अन्य कारक के प्रभाव क्षेत्र में जीव का समग्र उद्‍भासन।

Cumulative run off
संचयी वाह किसी विशिष्‍ट समयावधि के दौरान क्षेत्र विशेष में वाह की कुल मात्रा।

Cumulose soil
अवशिष्‍टचय मृदा ऐसी अवसादी मृदा जो प्रमुख रूप से सरोवरों, तालाबों, दलदलों और उनके आसपास पौधों के आंशिक रूप से सड़े - गले अंशों से बनी होती है। जैसे बंगाल के कुछ भागों में।

Cybernetics
साइबरनेटिक्स विज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध संप्रेषण तंत्रों और सिस्टम नियंत्रणों में होता है। पारिस्थितिकी और जीवविज्ञान में, समस्थापन में पुनर्भरण नियंत्रणों के अध्ययन को साइबरनेटिक्स कहते हैं।

Cyclic succession
चक्रीय अनुक्रम आवर्ती, लयात्मक विक्षोभों द्वारा उत्पन्‍न अनुक्रम जिसमें अस्थायी क्रमावस्थाओं का क्रम फिर दोबारा प्रकट हो जाता है , तथा चरमोत्कर्ष या स्थायी पादप समुदाय का विकास नहीं हो पाता।

Cycling rate
चक्रण दर पदार्थों की वह मात्रा जो एक निश्‍चित समय सीमा में एक पर्यावरणीय संचय से दूसरे संचय में स्थानांतरित होती है।


logo