logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cyclone
चक्रवात हवाओं के केन्द्रीय भाग में बने निम्‍न दबाव वाले क्षेत्र की ओर तीव्र घूर्णन।

Cyclone collector
उपकेंद्री संग्रहित्र गुरुत्वाकर्षण द्‍वारा नि:सादन पर आधारित वह उपकरण जो औद्‍योगिक इकाइयों द्‍वारा वायु में उत्सर्जित प्रदूषण कणों को अलग करता हैं।

Cytoecology
कोशिका - पारिस्थितिकी विज्ञान की वह शाखा जिसमें कोशिकाओं पर पर्यावरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।

Darwinism
डार्विन वाद चार्ल्स डार्विन (1809 - 1882) द्‍वारा प्रतिपादित जीवधारियों के विकास की प्रक्रिया से संबद्‍ध सिद्‍धांत, जिसके अनुसार प्राकृतिक वरण की प्रक्रिया के फलस्वरूप जीवन संघर्ष में वे ही जीव जीवित बने रहकर वंशवृद्‍धि कर पाते हैं जिनमें पर्यावरण से जूझने के लिए अनुकूलतम लक्षण विद्‍यमान होते हैं। ये लक्षण या विभिन्‍नताएं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंच जाती हैं और इन लक्षणों के पीढ़ी दर पीढ़ी एकत्र होते रहने से अंतत: नई प्रजातियों का विकास होता है।

Day length
दिन अवधि चौबीस घंटों के दौरान सूर्य के प्रकाश की अवधि जो पौधों की वृद्‍धि का महत्वपूर्ण कारक होती है।

Dead storage
व्यर्थ भंडार ऐसा संग्रहण जो अनुपयोगी हो। जैसे - जलाशय के तल में स्थित उस जल की मात्रा जिसे उपयोग में नही लाया जा सकता।

Debris
मलबा कूड़ा - करकट अथवा अवशिष्‍ट पदार्थ।

Decalcification
विकैल्सीयन मृदा निर्माण की वह प्रक्रिया जिसमें कैल्सियम कार्बोनेट या कैल्सियम का निक्षालन किया जाता है।

Decarboxylation
डिकार्बोक्सिलन किसी यौगिक से एक कार्बोक्सिल समूह का निष्कासन।

Decibel (db)
डेसिबेल ध्वनि की आपेक्षिक तीव्रता को मापने की इकाई।


logo