पर्णपाती वन
वह वन जिसके वृक्ष प्रतिवर्ष, वर्धन काल के पश्चात् अपनी पत्तियां गिरा देते हैं।
Decision maker
निर्णयकर्ता
वह व्यक्ति जो किसी प्रस्ताव के लिए धन या अन्य संसाधन देने या उसका अनुमोदन करने का उत्तरदायी हो।
Declining growth
ह्रासमान वृद्धि
वृद्धि की वह प्रावस्था जो त्वरित लघुगणकीय वृद्धि की प्रावस्था के बाद और वृद्धि की अंतर्जात प्रावस्था से पहले होती है।
Decomposer
अपघटक
वे जीव जो मृत जीवों और कार्बनिक पदार्थों का जैव निम्नीकरण करके उन्हें सरल यौगिकों में परिवर्तित करते हैं तथा अपने जीवन - यापन के लिए उनसे अधिक ऊर्जा अर्जित करते हैं।
Decomposition
अपघटन
जीवाणुओं एवं कवकों द्वारा किसी द्रव्य की जैव रासायनिक संरचना और भौतिक स्वरूप में परिवर्तन।
Decontamination
वि - संदूषण
पर्यावरण अथवा जीवों से हानिकारक पदार्थों या जीवों को हटाना।
Deep well injection
गभीर कूप इंजेक्शन
तरल अपशिष्टों को गहरी अवस्तर गुहिकाओं तथा आधार शैल के रंध्रों में दबाव सहित अंत:क्षेपित करके उनका निपटान करना।
Deflation
अपवाहन
वायु द्वारा पृष्ठ मृदा से सूक्ष्म मृदा कणों का क्षरण।
Deflected succession
विक्षेपित अनुक्रमण
सामान्य अनुक्रमण जो किसी बाह्य कारक के कारण सामान्य दिशा से हटकर अस्थाई चरमावस्था पर पहुंच जाता है।
Deflocculating agent
विऊर्णन कारक
नि: सादन को रोकने के लिए निलंबन में मिलाए जाने वाला पदार्थ।