संसंघकीय
ऐसा चरम समुदाय जिसमें एक जाति प्रभावी हो।
Consolidation tank
संपिंडन टैंक
गुरुत्व बल पर आधारित वह हौदी जो आपंक को गाढ़ा कर देती है।
Consolut temperature
संविलयन ताप
विलयन का क्रांतिक तापमान।
Consortism
सहजीवन
देखें - सहजीविता (symbiosis)
Constant level balloon
नियत - स्तर गुब्बारा
वह गुब्बारा जिसके आयतन को समायोजित करके किसी निश्चित ऊंचाई पर स्थिर किया जा सके।
Consultant
परामर्शदाता
कोई व्यक्ति या कंपनी जो विशेषज्ञता के किसी क्षेत्र में व्यावसायिक सलाह देता है या उसका आकलन करता है। इन्हें पर्यावरणीय आकलन व्यवसायी भी कहते है।
Consultation
परामर्श
परियोजना आदि की नीतियों या सेवाओं के विषय में संस्था के कर्मचारियों, सहयोगियों, सेवा - उपयोगकर्ताओं या जनसामान्य के विचार आमंत्रित करना जिसके लिए बैठकों, सर्वेक्षणों, प्रश्नावलियों आदि माध्यमों का उपयोग हो सकता है।
Consumer
उपभोक्ता
किसी भी आहार श्रृंखला में खाद्य पदार्थों का उपभोग करने वाला।
Consumptive use
उपभोगी उपयोग
प्राकृतिक संसाधनों का ऐसा उपयोग जिनका पुन:चक्रण नहीं होता है, जैसे उप- सरिता जल के उपयोग का एक प्रकार। यह जल पौधों और जंतुओं अथवा औद्योगिक प्रक्रिया में उपयोग होता है और फिर वह मानव - ऊतकों में या उत्पादों में प्रवेश कर जाता है, या फिर उपयोग के दौरान भाप बनकर उड़ जाता है। यह जल वापस स्रोत में नहीं पहुंच पाता और न ही जलचक्र का भाग बन पाता।
Contact pesticide
संपर्की पीड़कनाशी
ऐसा रसायन जिसके शरीर के संपर्क के आने मात्र से पीड़क नष्ट हो जाते है अर्थात् इसके अंतर्ग्रहण करने की आवश्यकता नहीं होती।