logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Contaminant
संदूषक ऐसा (कारक) पदार्थ जो संदूषण उत्पन्‍न करता है।

Contamination
संदूषण ऐसे अवांछित पदार्थ की उपस्थिति जो किसी वस्तु को उपयोग (अवशिष्‍ट राख) विशेष के लिए अनुपयुक्‍त बना देता है।

Continental climate
महाद्‍वीपीय जलवायु महाद्‍वीपों के मध्य भाग में, समुद्र से दूर विद्‍यमान जलवायु।

Continental crust
महाद्‍वीपीय पर्पटी वह पतली भूपर्पटी जो महाद्‍वीपों और महाद्‍वीपीय शेल्फ के नीचे और महासागरीय परत के ऊपर स्थित होती है।

Continental drift
महाद्‍वीपीय विस्थापन पृथ्वी की विशाल आधार पट्‍टिकाओं का धीमे - धीमे खिसकना।

Continental shelf
महाद्‍वीपीय शेल्फ महाद्‍वीप का जलमग्‍न भाग।

Continuous variation
सतत् विभिन्‍नता ऐसी विभिन्‍नता जिसका विभाजन पृथक अथवा सुस्पष्‍ट वर्गों में नहीं किया जा सकता।

Continuum index
सांतत्यक सूचकांक जाति के संघटन पर निर्धारित प्रवणता के आधार पर किसी समुदाय - विशेष की स्थिति का मापन।

Contour
समोच्‍च रेखा, कंटूर मानचित्र पर समुद्र की सतह से ऊपर किसी ऊंचाई को दर्शाने के लिए खींची गई रेखा।

Contour farming
परिरेखा कृषि समान ऊंचाई वाली रेखाओं के साथ - साथ खेती करने की विधि। इससे अपवाह कम होता है और नदी का संरक्षण अधिक होता है तथा फसल उत्पाद में वृद्‍धि होती है।


logo