logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Coppice forest
अंकुरी गुल्मवन ऐसा वन जो एक बार काटने के पश्‍चात शेष बचे ठूठ तनों से निकले नए अंखुओं या पीकों से बना हो।

Coprophagy
शमलभोजिता जीवों द्‍वारा विष्‍ठा या मल का आहार करना।

Coral reef
प्रवाल भित्‍ति करोड़ों सूक्ष्म प्रवाल - जंतुओं (पॉलियों) के समुच्‍चयन से बने विशालकाय निवहों (colonies) से निर्मित शैल रचनाएं।

Core drill
क्रोड वेधनी वह उपकरण जिसका उपयोग चट्‍टानों में छेद बनाने ओर उससे बेलनाकार नमूना प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है जिससे भूगर्भीय संरचना के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जा सके।

Corridor
गलियारा सड़कों के किनारे की पट्‍टियां या उनके छोर - स्थल जो अवसंरचनात्मक योजक पथों के रूप में वन्य प्राणियों के आवागमन का मार्ग, आश्रय - स्थल तथा नया पर्यावास प्रदान करते है।

Corrosion
संक्षारण किसी रासायनिक अभिक्रिया द्‍वारा धातु का विघटन और घिसना।

Corrosive
संक्षारक वह रासायनिक पदार्थ जो किसी द्रव्य की सतह पर अभिक्रिया करके उसका अपक्षय अथवा विघटन करता है।

Corrugation
वलीयन चारा एवं छोटे बीजों वाली घास - कुल की पास - पास बोए जाने वाली फसलों में उपयोग के लिए छोटे - छोटे कूंडों का निर्माण।

Coryphile
कॉरीफिल अल्पाइनी शाद्‍वल अथवा घास - स्थल।

Coseismal line
सहभूकंपन रेखा उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जिन पर एक ही समय में समान तीव्रता अथवा परिमाण वाले भूकंप तरंग का प्रभाव पड़ता है। ऐसी रेखाएं साधारणतया दीर्घवृत्‍ताकार होती हैं।


logo