logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Compensation depth
क्षतिपूर्ति गभीरता झील की वह गहराई जहां प्रकाश का प्रवेश इतना कम होता है कि प्रकाशसंश्‍लेषण द्‍वारा उत्पन्‍न ऑक्सीजन और श्‍वसन द्‍वारा ऑक्सीजन की खपत बराबर बराबर हो जाती है (अर्थात्, झील की वह गहराई जहां P/R=1 होता है)।

Compensation point level
संतुलन प्रकाश तीव्रता स्तर किसी जलीय क्षेत्र की वह गहराई जिसमें प्रकाश की इतनी मात्रा पहुंचती है जो पादप - विशेष को प्रकाशसंश्‍लेषण आदि के लिए पर्याप्‍त होती है।

Compensation water
प्रतिपूरक जल किसी जलाशय से निचले क्षेत्रों के लिए जल की उतनी मात्रा छोड़ना जो नदी का प्रवाह बनाए रखे।

Competent authority
सक्षम प्राधिकारी, सक्षम प्राधिकरण वह प्राधिकारी या प्राधिकरण जिसे प्रस्तावित गतिविधि के विषय में निर्णय करने, उसे अनुमोदित करने या उसे अस्वीकृत करने का उत्‍तरदायित्व सौंपा जाता है।

Competition
स्पर्धा एक ही पारितंत्र में विविध पर्यावरणीय संसाधनों के उपयोग हेतु होड़।

Competition coefficient
स्पर्धा गुणांक अंतरजातीय स्पर्धा में एक जाति पर दूसरी जाति की स्पर्धा के प्रभाव और उसकी तुलना में स्वयं दूसरी जाति पर उसके प्रभाव को मापने के लिए प्रयुक्‍त मान।

Competition curve
स्पर्धा वक्र वह वक्र जिसके द्‍वारा किसी जाति की तीव्र स्पर्धा में सफलता दर्शाई जाए।

Competition exclusion
स्पर्धा अपवर्जन अंतरजातीय स्पर्धा के फलस्वरूप किसी क्षेत्र से एक जाति को किसी अन्य जाति द्‍वारा वहां से निकाल देना।

Competitive exclusion principle
स्पर्धी अपवर्जन सिद्‍धांत वह विचारधारा जिसके अनुसार दो जातियों की दो समष्‍टि, जिनकी आवश्यकता पूर्णत: एक समान, एक ही स्थान पर अनंत काल के लिए नहीं रह सकती और इनमें से एक निश्‍चित रूप से विलुप्‍त हो जाती है।

Competitive organism
स्पर्धी जीव वह जीव जो पर्यावास विशेष में रहने की क्षमता रखता हो।


logo