समुदाय
किसी विशेष क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला वह जीव वर्ग जिसके अपने स्पष्ट लक्षण होते हैं तथा जिसके विकास के लिए निश्चित प्राकृतिक दशाएं आवश्यक होती है।
Community participation
समुदाय सहभागिता
परियोजनाओं की योजना बनाना तथा ऐसी अन्य गतिविधियों में समुदाय का सहयोग प्राप्त करना।
Community dynamics
सामुदायिक गतिकी
किसी एक समुदाय और विभिन्न समुदायों के बीच आपस में होने वाली अन्योन्य क्रियाएं।
Community mosaic
सामुदायिक मोजेक
दो या अधिक सूक्ष्म समुच्चयों का विन्यास जिससे किसी क्षेत्र के जीवों का समुदाय बनता है।
Community organization
सामुदायिक संगठन
समष्टि की संरचना और जैवविविधता दर्शाने वाला समुदाय।
Community regulation
समुदाय विनियम
किसी समुदाय में स्वत: जांच एवं संतुलन की क्रियाविधि।
Community stability
समुदाय स्थिरता
पारितंत्र की क्षमता का वह माप जिसमें वह स्थिर रह सके।
Community structure
समुदाय संरचना
समुदाय में विद्यमान जातियों की सूची और उनकी सापेक्ष प्रचुरता।
Compage
कौम्पेज
एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र जिसमें पर्यावरण के सभी लक्षण कार्यात्मक रूप से परस्पर संबद्ध होते हैं।
Compensation
क्षतिपूर्ति
प्रस्तावित परियोजना से प्रभावित विभिन्न पक्षकारों द्वारा बातचीत करके तय मुआवजा जिससे सभी पक्ष संतुष्ट हों।