साहचर्य गुणांक
किन्ही दो जातियों के ऐसे सह - अस्तित्व की माप जो उनके बीच विद्यमान समानता का अनुपात दर्शाता है।
Coefficient of community
समुदाय गुणांक
दो प्रक्षेत्रों (या समुदायों) की जातियों के बीच समानता की प्रतिशत अभिव्यक्ति।
Coefficient of destruction
विनाश गुणांक
संतति का वह प्रतिशत जिसका विलोपन संतति को दिए गए स्तर पर बनाए रखने के लिए अनिवार्य है।
Coefficient of discharge
विसर्जन गुणांक
जल के यथार्थ और सैद्धांतिक प्रवाह के बीच अनुपात।
Coefficient of interference
व्यतिकरण गुणांक
किसी समुदाय में बढ़ते हुए उपभोक्ता घनत्व तथा व्यष्टि विशेष की घटती उपभोक्ता दर की मात्रा का माप।
Coenobiology
संजैविकी
किसी समुदाय की गुणात्मक और मात्रात्मक विशेषताओं का अध्ययन।
Coenospecies
संजाति
विशिष्ट पर्यावरणीय कारकों के कारण पहचाने जाने वाली जाति।
Coevolution
सहविकास
ऐसी प्रक्रिया जिसमें दो अथवा अधिक जातियां पारस्परिक योगदान द्वारा प्राकृतिक चयन में एक दूसरे को प्रभावित करती हैं।
Cogeneration
सहजनन
एक ही स्रोत से तापीय तथा वैद्युत ऊर्जा का उपयोग करना। उदाहरणार्थ - कार के हीटर द्वारा इंजन से गर्मी लेकर उसी से कार के भीतर के भाग को गर्म करना।
Cohesionless soil
संसंजनहीन मृदा
ऐसी अपरिरूद्ध (unconfined) मृदा जिसमें वायु शुष्क होने पर उसके अणुओं के बीच आकर्षण बहुत कम या बिल्कुल समाप्त हो जाता है।