logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

advance order
अग्रिम आदेश
किसी व्यवसायी या कंपनी द्वारा वस्तुओं को वास्तविक आवश्यकता से पूर्व ही प्राप्त करने के लिए भेजा गया आदेश । प्रायः ऐसे आदेश वस्तु की अल्पपूर्ति होने पर या विक्रेता द्वारा कोई आकर्षक प्रस्ताव आदि दिए जाने पर भेजे जाते हैं ।

advertisement copy
विज्ञापन प्रति
विज्ञापन, संदेश पत्र और अन्य संपादकीय सामग्री की अंतर्वस्तु जिसमें आवश्यकतानुसार लिपिबद्ध सामग्री, चित्र व उदाहरण इत्यादि सम्मिलित किए जाते हैं ।

advertising agency
विज्ञापन अभिकरण, विज्ञापन एजेन्सी
वह व्यावसायिक संस्थान जो अपने ग्राहकों हेतु विज्ञापन की सुविधा उपलब्ध कराता है और इस सेवा के बदले में अपना शुल्क ग्राहकों से प्राप्त करता हैं ।

advertising appropriation
विज्ञापन विनियोजन
विपणन बजट में विज्ञापन के लिए नियत धनराशि ।

advertising compaign
विज्ञापन अभियान
एक उत्पाद या सेवा की बिक्री में बढ़ोत्तरी करने के लिए या किसी विचार या वस्तु की मांग बनाने हेतु नियोजित ढंग से विभिन्न प्रचार माध्यमों और विज्ञापन प्रणालियों को प्रयोग में लाना ।

advertising media
विज्ञापन माध्यम
वे साधन जिनके द्वारा विज्ञापन संदेश लक्षित समूह तक पहुँचाया जाता है । विज्ञापन के प्रमुख माध्यमों के अंतर्गत समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, आकाशवाणी, दूरदर्शन और सीधे डाक विज्ञापन आते हैं । विज्ञापन पर होने वाले व्यय का अधिकांश भाग उपभोक्ता विज्ञापन से ही संबंधित होता हैं ।

affiliate
संबद्ध
वह कंपनी जो अन्य कंपनी के साथ संयुक्त रूप से कार्य करती हैं पर स्टाकों पर अल्प-स्वामित्व होने के कारण अन्य कंपनी की सहायक होती हैं ।

affirmative action
सकारात्मक कार्य
नियोक्ता एवं मजदूर संघ द्वारा किया जाने वाला वह कार्य जिससे रोजगार के क्षेत्र में व्याप्त विभेदकारी प्रवृत्तियों में कमी आए ।

agency
अभिकरण, एजेन्सी
संविदा-विधि के अधीन स्थापित एक संबंध जिसके द्वारा एक पक्ष (मालिक) दूसरे पक्ष (एजेन्ट) को इस बात के लिए प्राधिकृत कर देता है कि वह किसी तीसरे के साथ प्रथम पक्ष की ओर से सौदा, व्यापार अथवा व्यवहार कर सकता हैं ।

agency agreement
अभिकरण करार
लिखित शर्तों के अधीन कंपनी और एजेन्सी के पारस्परिक हित में किया गया अनुबंध ।


logo