logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

added value
वर्धित मूल्य
उत्पादित अथवा विनिर्मित वस्तु के मूल्य में होने वाली वह बढ़ोतरी जो उस वस्तु के बिक्री मूल्य में से उसमें लगे कच्चे माल, ईंधन आदि की लागत घटाने पर बचती है । ''वर्धित मूल्य'' में से ही मज़दूरी, किराया, रायल्टी आदि की अदायगी तथा मूल्यह्लास की व्यवस्था की जाती हैं । इसी में संस्था का लाभ भी समाहित रहता हैं ।

additions and improvements/betterments
परिवर्धन और सुधार
पूँजीगत परिसंपत्ति के मूल्य में होने वाला वह सुधार जोकि रख-रखाव से भिन्न किए जाने वाले पूँजीगत व्यय के परिणामस्वरूप होता है ।

administration
प्रशासन
प्रबंध का वह अंग जिस पर नीति की व्याख्या करने और उसे कार्य रूप में परिणत कराने की जिम्मेदारी होती हैं ।

administration cost
प्रशासन लागत
संस्था के निदेशन तथा नियंत्रण से संबंधित वे सभी खर्चे जिसका सीधा संबंध अनुसंधान, उत्पादन, वितरण और बिक्री आदि क्रियाओं से नहीं हैं ।

administrative discretion
प्रशासनिक विवेक
प्रशासक द्वारा स्वयं लिए गए वे निर्णय जो उसके अधिकार क्षेत्र एवं लोकहित में हों ।

administrative expenses
प्रशासनिक व्यय
प्रबंध एवं नीति-निर्माण कार्यों पर होने वाला व्यय ।

administrative procedure
प्रशासनिक प्रक्रिया
संगठन की वे आधारभूत विधियाँ जिनके द्वारा विभिन्न संक्रियाओं को समन्वित एवं नियमित किया जाता हैं ।

administrative service
प्रशासनिक सेवा
प्रबंध को समुचित सूचना सही ढंग से उपलब्ध कराने के लिए एक केन्द्रीकृत सूचना-श्रृंखला जो प्रबंध को निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होती हैं ।

ADOMOS
एडमोस
स्वचालित यंत्रीकृत प्रक्रिया जिसका प्रयोग एकीकृत गोदामों में किया जाता है । यह यंत्र-समूह माल की प्राप्यता की जानकारी रखता है, हर वस्तु के सही दाम का चयन करता है, स्टाक और सामान की कमी पर नड़र रखता है और कन्वेयर तंत्र के सहयोग से तैयार माल को पैकिंग तथा प्रेषण विभाग में भेजता है ।

adoption process
स्वीकरण प्रक्रिया
देo diffusion process.


logo