logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

appropriation for advertising
विज्ञापनार्थ विनियोजन
किसी प्रतिष्ठान के बजट में वह प्रस्तावित राशि जो भावी विज्ञापन व्यय के लिए रखी जाती है । सामान्यतया विज्ञापनार्थ विनियोजन को निर्धारित करने की तीन प्रणालियाँ हैं - (1) विक्रय प्रतिशत प्रणाली, (2) विक्रय इकाई प्रणाली, (3) बाजार सर्वेक्षण प्रणाली । व्यवसाय विशेष के लिए प्रत्येक प्रणाली में गुण-दोष है । आसान होने के कारण पहली दो प्रणालियाँ अधिक प्रचलित हैं । तीसरी अपेक्षाकृत कठिन किंतु पूर्ण हैं । बाजार सर्वेक्षण प्रणाली का प्रयोग अब बढ़ रहा हैं ।

approval
अनुमोदन
किसी प्रस्ताव, योजना अथवा निर्णय की सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकारिक स्वीकृति या अनुसमर्थन।

aptitude test
अभिक्षमता परीक्षा
कार्य विशेष को करने या विशेष कौशल को ग्रहण करने की व्यक्तिगत क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए तैयार किया गया परीक्षण । कार्मिक के चयन के लिए विभिन्न प्रकार के अभिक्षमता परीक्षण उपयोग में लाए जाते हैं जैसे शाब्दिक अभिक्षमता, संख्यात्मक अभिक्षमता, स्थानिक अभिक्षमता, यांत्रिक अभिक्षमता तथा लिपिकीय अभिक्षमता परीक्षण आदि।

area sampling
क्षेत्र नमूना चयन
सांख्यिकी में प्रयुक्त तकनीक जिसके द्वारा संपूर्ण क्षेत्र के विभिन्न चयनित समुदायों के सभी निवासियों की सूचना एकत्र करके संपूर्ण क्षेत्र की सांख्यिकीय सूचना ज्ञात कर ली जाती है । यह तकनीक गुच्छ प्रतिचयन के नाम से भी जानी जाती है ।

arithmetic mean
समांतर माध्य
औसत निकालने की एक सांख्यिकीय विधि जिसमें मदों के जोड़ को मदों की संख्या से भाग दिया जाता हैं। इसके भजनफल को ''समांतर माध्य'' कहते हैं।

arithmetic progression
समांतर आरोहण
संख्याओं तथा राशियों का वह अनुक्रम जिसमें किसी संख्या और उसके ठीक पहले आने वाली संख्या का अंतर सदैव समान रहता हैं ।

array
सरणी
मूल्यों का परिमाणानुसार व्यवस्थित क्रम जिसमें प्रायः लघुत्तम परिमाण से शुरू करके महत्तम परिमाण तक जाते हैं ।

arrears
बकाया
भुगतान योग्य वह राशि जो नियत तिथि को अदा न होने के कारण अदाकर्ता द्वारा देय हैं ।

arrival draft
पहुँच ड्राफ्ट
जहाज़ से मंगाई वस्तुओं का बिल । पोत लदानकर्ता वसूली बैंक को बिल एवं जहाज़ी प्रमाणपत्रों को भेज देता है जो वहाँ माल पहुँचने से पहले ही आ जाते हैं । जब पोतलदान आ जाता है तो बिल का भुगतान करना पड़ता है । तभी वसूली बैंक माल प्राप्तकर्ता को जहाज़ी प्रमाणपत्रों की सुपुर्दगी करता हैं । इस प्रकार बिल के भुगतान होने पर ही लदान की प्राप्ति हो पाती हैं ।

asking price
माँगी क़ीमत
किसी वस्तु को बेचने के लिए विक्रेता द्वारा माँगी गई क़ीमत । प्रायः स्थावर सम्पत्तियों एवं प्रतिभूतियों के सौदों में व्यवहृत इस अभिव्यक्ति का आशय यह है कि विक्रेता इस क़ीमत के आसपास सौदा करने के लिए तैयार हो जाएगा ।


logo