logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

backdoor selling
प्रच्छन्न बिक्री
बिक्री की एक लोकप्रिय तकनीक जिसमें कंपनी द्वारा नामजद व्यक्तियों की उपेक्षा करके उपभोक्ताओं को सीधी बिक्री की जाती है । इसे क्रेता एवं विक्रेता कंपनियों द्वारा हतोसाहित किया जाता है।

backlog
पिछला संग्रह
कोई अतिरेक या संचय या उपभोक्ताओं के अपूरित आदेश ।

backraking
वरिष्ठता अनुक्रम से छंटनी
कामबन्दी की अवस्था में वरिष्ठता अधिकारों का प्रयोग करते हुए अवर कर्मचारियों को हटाना ।

bad delivery
दोषपूर्ण अंतरण
1. शेयर बाज़ार के अंतर्गत बिक्रीत शेयरों का अंतरण जो नियमानुसार न हुआ हो । इस अंतरण को पूर्ण करने के लिए संबंधित दोष का निदान आवश्यक है । 2. सामान्यतः वस्तुओं का वह अंतरण जो संविदा की मौलिक शर्तों के अनुसार न हो ।

bad faith
दुर्भाव
सामान्यतया संविदा के संबंध में धोखा देने या कपट करने का आशय । परन्तु इसमें निश्छल भूल या साधारण लापरवाही को छोड़कर विचारपूर्वक संविदा भंग करने का निश्चय समाहित है ।

bad title
दोषपूर्ण स्वत्व
दोषयुक्त या ऋणग्रस्त स्वत्व जो अंतरित न किया जा सकने की स्थिति में हो।

bait and switch
प्रलोभन युक्ति
बिक्री की एक अनैतिक और अवैधानिक तकनीक जिसमें विक्रेता असाधारण रूप से कम दामों पर किसी वस्तु की बिक्री का विज्ञापन देता है । स्वाभाविक है कि ग्राहक आकर्षित होकर उसकी दुकान पर जाते हैं । ग्राहकों के आने पर वह विक्रेता विज्ञापित वस्तु के संबंध में बहाने बनाता है कि वह तो बिक चुकी है या माल की खेप अभी आकर पहुँची नहीं है और ग्राहकों को वह महँगी वस्तुएँ दिखाने लगता है । परिणामस्वरूप फँसा हुआ ग्राहक वहाँ से कुछ न कुछ क्रय कर ही लेता हैं ।

balanced budget
संतुलित बजट
किसी अवधि विशेष (सामान्यतः एक वर्ष) के लिए बनाया गया ऐसा बजट जिसमें प्रत्याशित आय और व्यय समतुल्य हो अथवा जिसमें उन्हें समतुल्य बनाने का प्रयास परिलक्षित होता हो ।

balanced growth
संतुलित संवृद्धि
देश की अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रकों का ऐसा समन्वित विकास कि किसी क्षेत्रक में अवरोध अथवा गतिरोध की स्थिति पैदा न होने पाए । अधिकतर विकासशील देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं की "संतुलित संवृद्धि" के लिए निवेश तथा उत्पादन का ऐसा कार्यक्रम तैयार करते हैं जिससे परस्पर संबद्ध क्षेत्रकों का साथ-साथ विकास हो । उदाहरण के लिए, वस्त्रोद्योग के विकास का कार्यक्रम तैयार करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाता है कि कपास का उत्पादन बढ़े, रंजक द्रव्यों का उद्योग विकसित हो, परिवहन सुविधाओं में वृद्धि हो और कपड़े की खपत बढ़े ।
">

balance of payments
भुगतान-संतुलन, अदायगी-संतुलन
किसी देश द्वारा, एक अवधि विशेष में, विदेशों से प्राप्त राशियाँ और उनको किए गए भुगतानों के मूल्य का अंतर । इसके परिकलन में दृश्य, अदृश्य और अन्य सभी प्रकार की मदें शामिल की जाती हैं । तुलo देo balance of trade.


logo