logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

keyed advertising
कुंजी विज्ञापन
किसी विशिष्ट विज्ञापन माध्यम की प्रभाविता ज्ञात करने के विचार से उस विज्ञापन के साथ दिए गए कूपन आदि पर संकेत (कोड) शब्द दे देना ताकि संगठन के पास आने वाले कूपनों की संख्या से यह मालूम हो सके कि कितने लोग उक्त विज्ञापन से आकर्षित हुए हैं ।

kite flying
निभाव हुंडी करना
किसी पक्ष द्वारा अपने जरूरतमंद मित्र की आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से उसे अपने ऊपर हुंडी करने की अनुमति देना, जिसे वह बाद में भुनाकर धन प्राप्त कर लेता है । यह पारस्परिक भी हो सकता है ।


logo