logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Value added tax (VAT)
अतिरिक्त मूल्य कर (वैट)
ऐसा कर जो किसी व्यापार के प्रचालनों के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाले अतिरिक्त मूल्य पर लगाया जाए । ऐसे अतिरिक्त मूल्य की गणना उत्पादन के मूल्य की गणना उत्पादन के मूल्य में से खरीदे गए माल के आगतों को घटाकर किया जाता हैं । वास्तव में यह अतिरिक्त मूल्य निवल लाभ, ब्याज, ह्रास तथा कुल श्रम लागतों के जोड़ के बराबर होता हैं ।

Value analysis
मूल्य विश्लेषण
किसी सामग्री या सेवा की लागत का ऐसा विश्लेषण जिसमें सामग्री एवं सेवा की कार्यात्मक गुणवता को बनाए रखते हुए उनके विभिन्न स्थानापन्नों में से न्यूनतम लागत वाले विकल्प का चयन किया जाता हैं । मूल्य विश्लेषण का उद्देश्य ऐसी विशिष्टियों का विकास करना है जिससे न्यूनतम लागत पर उत्पादन संभव हो सके ।

Variable budget
परिवर्तनशील बजट
वह बजट जो कार्यकलाप के वास्तविक स्तर के अनुरूप परिवर्तित होता हैं । इस तरह यह कार्यकलाप के विभिन्न स्तरों पर बजट लागतों को दर्शाता हैं ।

Variable cash budget
परिवर्तनशील नक़दी बजट
इस बजट का उद्देश्य यह है कि यदि अवधि के अंत में नक़दी की कमी होने की आशंका हो ता ओवरड्राफ्ट आदि की अग्रिम व्यवस्था की जा सके और यदि नक़दी के अधिशेष की स्थिति अनुमानित हो तो उसके लाभप्रद निवेश के उपाय किए जा सकें । देo cash budget.

Variable cost
परिवर्ती लागत, प्रचालन लागत
उत्पादन के परिमाण के साथ घटने-बढ़ने वाली लागत ।

Variance
प्रसरण
वास्तविक और मानक लागतों का अंतर प्रसरण कहलाता है । इसका उद्देश्य प्रत्यक्ष क्षम और सामग्री की क़ीमतों से होने वाले अनपेक्षित परिवर्तनों से उत्पादकता पर पड़ने वाले प्रभावों को रोकना है । प्रसरण के कई प्रकार हैं यथा -- सामग्री प्रसरण, श्रम प्रसरण तथा उपरिव्यय प्रसरण इत्यादि । प्रसरण के कारणों का अनुमान लगाया जा सकता है और भविष्य में उनके उपचार के लिए आवश्यक उपाय किए जाते हैं ।

Venn diagram
वेन आरेख
समुच्चयों पर संक्रियाएँ निरूपित करने के लिए आरेख। प्रायिकता की समस्याओं को समझने में ये आरेख अत्यंत उपयोगी हैं। अधिकांशतः इनमें वृत्त, दीर्घवृत्त आदि संवृत वक्रों का उपयोग होता है । यह किसी क्षेत्र विशेष के भीतर विभिन्न परिस्थितियों की प्रायिकता को प्रस्तृत करता है । इसमें एक आयत के भीतर एक या अधिक वृत्त बनाए जाते हैं जो प्रायः एक दूसरे को काटते हैं । उदाहरण के लिए यदि आयत किसी परियोजना को पूरा करने की कर्मचारियों की क्षमता अथवा विशिष्टता को दर्शाता है तो उसके भीतर बने वृत्त वे विभिन्न परिस्थितियाँ दर्शाते हैं जिनके कारण परियोजना के समय से पूरी होने में बाधा आ सकती हैं । जैसे कि कर्मचारियों की हड़ताल या पर्याप्त बिजली उपलब्ध न होना इत्यादि ।

Venture capital
जोखिम पूंजी
भारी जोखिम वाले उद्यमों में निविष्ट पूंजी जिस पर उद्यम सफल होने की दशा में ऊँची दर से प्रतिफल मिलने की संभावना होती है । इस प्रकार की पूंजी प्रायः नए उद्योगों की स्थापना के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं ।

Vertical expansion (= vertical integration)
उर्ध्वस्तर विस्तार (= उर्ध्वस्तर एकीकरण)
व्यवसाय के विस्तार की वह विधि जिसमें वर्तमान उत्पाद की उत्पादन प्रक्रिया में उसके पूर्व की या उसके बाद की प्रक्रियाओं व अवस्थाओं को जोड़ दिया जाता है । यह प्रतिष्ठान के स्वयं विस्तार या अन्य प्रतिष्ठानों का अभिग्रहण करके किया जाता हैं । उदाहरण के लिए इस्पात का विनिर्माण करने वाली कंपनी कोयले, चूना, पत्थर आदि की खानों का अभिग्रहण कर सकती हैं । इसके दो भेद हैं -- अग्र ऊर्ध्वस्तर विस्तार और पश्च ऊर्ध्वस्तर विस्तार । उपभोक्ता के अधिक निकट ले जाने वाली प्रक्रिया का समारंभ या अभिग्रहण करने पर यह अग्र ऊर्ध्वसार विस्तार कहलाता है और वर्तमान क्रिया से पहले की किसी प्रक्रिया का समारंभ या अभिग्रहण करने पर पश्च ऊर्ध्वग्रहण करने पर पश्च ऊर्ध्वस्तर विस्तार कहलाता हैं । तुo देo horizontal integration.

Vertical integration
ऊर्ध्वस्तर एकीकरण
देo vertical expansion.


logo