logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

blind entry
विवरणहीन प्रविष्टि
लेखाकरण रिकार्ड में की गई वह प्रविष्टि जिसमें राशि के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की सूचना दर्ज न की गई हो ।

block diagram
समावेशी रेखाचित्र
किसी तंत्र/प्रणाली के समष्टिगत दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाला आरेख जो इसकी उप-प्रणालियों के संपूर्ण संबंध को दर्शाता है ।

blocked exchange
निरूद्ध विनिमय
ऐसी शासकीय नीति जिसके अंतर्गत विशिष्ट प्रकार के विदेशी विनिमय में ही लेन-देन की स्वीकृति प्रदान की जाती है ।

blue chip
उत्कृष्ट शेयर, ब्लू चिप
शेयर बाज़ार की भाषा में उन कंपनियों के शेयरों के लिए प्रयुक्त पद जो अच्छे लाभांश, निवेश की सुरक्षा, कुशल प्रबंध एवं अच्छे विकास की संभावनाओं का द्योतक है ।

board of directors
निदेशक मंडल
शेयरधारियों द्वारा चयनित वे व्यक्ति जो उद्यम का प्रबंध करते हैं ।

board room
परिषद्/मंडल-कक्ष
प्रबंध मंडल के निदेशकों की बैठक के लिए निश्चित कक्ष ।

body language
देह भाषा
अशाब्दिक संप्रेषण का वह तरीका जिसमें शब्दों का प्रयोग किए बिना ही शरीर के अंगों द्वारा अपने विचारों को प्रकट करना । जैसे भवें तन जाना, कंधे उचकाना इत्यादि ।

book debts
खाता ऋण
व्यापारी की बहियों में उल्लिखित अदत्त लेखे जो भुगतान की प्रत्याशनुसार शोध्य, संदिग्ध और अशोध्य के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं ।

book value
अंकित मूल्य, खाता मूल्य
किसी परिसंपत्ति का लेखे में प्रदर्शित निवल मूल्य जो उसके वास्तविक वा बाजार मूल्य से भिन्न भी हो सकता हैं ।

book value per share
प्रतिशेयर खातामूल्य
बुद्ध मालियत को निर्गमित शेयरों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त लब्धि प्रति शेयर का खाता मूल्य होती है।


logo