logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

breach of warranty
आश्वस्ति भंग
विक्रेता द्वारा वस्तु के विषय में दिया गया आश्वासन जब झूठा सिद्ध हो जाता है तो उसे आश्वस्ति भंग कहते हैं ।

breakeven analysis
संतुलन स्तर विश्लेषण
बिक्री-आय, बंधी लागतों और परिवर्ती लागतों के परस्पर संबंध की जाँच की विधि जिसका उद्देश्य उस न्यूनतम उत्पादन-स्तर का निर्धारण करना होता है जिस पर प्रतिष्ठान को न लाभ है, न हानि । इस विश्लेषण से यह मालूम किया जा सकता है कि उत्पादन-स्तर में कोई परिवर्तन करने से लागतों और लाभ की मात्रा पर क्या प्रभाव पड़ेगा । यह विश्लेषण प्रबंधकीय नीति निर्धारण में सहायक होता हैं ।

breakeven budget
संतुलन स्तर बजेट
बजट की वह मुद्रा राशि जिस पर प्रतिष्ठान की आंतरिक सृजित ईक्विटी समाप्त हो गई है और बाह्य सृजित ईक्विटी का प्रयोग प्रारंभ हो गया है ।

breakeven chart
संतुलन स्तर चार्ट
ऐसा चार्ट जो विभिन्न उत्पादन स्तरों पर प्रतिष्ठान की लाभ मात्रा को दर्शाता है । इससे उत्पादन और बिक्री के विभिन्न स्तरों पर कुल आय तथा कुल लागत का परस्पर संबंध स्पष्ट होता है । चार्ट का उपयोग बदलती हुई आर्थिक परिस्थितियों में कुल बिक्री और लाभों के स्तर के संबंध का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया जाता हैं । इसे "लाभ चित्र" भी कहते हैं ।
">

breakeven performance
संतुलन स्तर निष्पादन
निष्पादन का वह स्तर आगे बोनस वेतन की अदायगी आरंभ होती है ।

break-even point
संतुलन-स्तर बिंदु, लाभ-अलाभ स्थिति
संतुलन-स्तर चार्ट में बने दोनों वक्र जहाँ एक दूसरे को काटते हैं, उसे 'संतुलन-स्तर' बिंदु कहा जाता है । इस बिंदु पर प्रदर्शित मात्रा बनाने या बेचने पर उत्पादक को न लाभ होता है, न हानि ।

broad market
व्यापक बाजार, सक्रिय बाजार, व्यापक सौदा स्थिति
व्यापक बाज़ार, सक्रिय बाज़ार : यदि किसी वस्तु का व्यापक क्षेत्र में एक ही भाव चल रहा है और उस भाव पर वह बहुतायत से खरीदी-बेची जा रही है तो ऐसी स्थिति को उस वस्तु के 'व्यापक बाज़ार' की संज्ञा दी जाएगी; क्षेत्र की दृष्टि से विस्तृत बाज़ार अर्थात् ऐसा बाज़ार जिसकी भौगोलिक सीमाएँ पर्याप्त विस्तृत हों; वह बाज़ार जिसमें बहुत प्रकार की वस्तुओं का काफ़ी मात्रा में क्रय-विक्रय होता हैं । व्यापक सौदा स्थिति : प्रतिभूति-बाज़ार की वह अवस्था जिसमें विभिन्न प्रकार के शेयरों आदि का जोरदार क्रय-विक्रय होता है ।

broken lot
खंडित राशि
व्यापारिक सौदों की पारंपारिक इकाई से कम मात्रा ।

broker dealer
दलाल व्यापारी
वे प्रतिभूति व्यापारी जो अपने लेखाओं के मार्फत सौदे करने के साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए भी व्यवसाय संपादित करते हैं ।

broker's contract note
दलाल का संविदा नोट
दलाल द्वारा अपने मालिक को इस बात की पुष्टि के लिए भेजी गई लिखित सूचना कि उसके निर्देशानुसार सौदा कर दिया गया है ।


logo