logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bin card
बिन कार्ड
स्टाक का अभिलेख रखने का एक कार्ड जो स्टोर में किसी शेल्फ अथवा अन्य स्थान पर रखा जाता है, जिसमें मौजूदा मात्रा का लेखा-जोखा भी रहता है । बिन कार्ड में माल की प्राप्ति, निर्गभ, अधिकतम और न्यूनतम भंडार्य राशि आदि का ब्यौरा भी रखा जा सकता है । इसे स्टाक रिकार्ड कार्ड भी कहते हैं ।

black list
वर्ज्य सूची
व्यवहार के मान्य स्तर का स्पष्ट उल्लंघन करने वाले पक्षों अथवा व्यक्तियों की सूची जिनसे सूची बनाने वाला पक्ष भविष्य में व्यवहार करना नहीं चाहता ।

black marketing
कालाबाजारी, चोरबाज़ारी
क़ीमत-नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन करके दुर्लभ या नियंत्रित वस्तुओं को चोरी-छिपे निर्धारित क़ीमत से अधिक भाव पर बेचने का कार्य ।

black money
काला धन
गैर क़ानूनी व्यवसाय, धंधों या साधनों से कमाया गया धन । इस तरह की कमाई को कर योग्य आमदनी में नहीं दर्शाया जाता ।

blanket agreement
व्यापक करार
राष्ट्रिय या उद्योगव्यापी सौदाकारी के परिणामस्वरूप उत्पन्न सामूहिक सहमति ।

blanket insurance policy
व्यापक बीमा पालिसी
बहु बीमा पालिसी जिसमें एक वस्तु के बजाए वस्तुओं के समूह का बीमा किया जाता हो जैसे, भवन और उसमें मौजूद सभी सामान का एक साथ बीमा ।

blanket mortage
व्यापक बंधक
एक से अधिक संपत्तियों को बंधक रखकर प्राप्त किया गया ऋण जिसमें सारी संपत्ति बंधक हो जाती है । यदि बंधककर्ता किसी संपत्ति को बंधक मुक्त कराना चाहता है तो उसे पूर्ण ऋण लौटाना पड़ता है ।

blanket order
खुला क्रयादेश
वह क्रयादेश जो संभावी क्रेताओं की माँग को ध्यान में रखकर दिया जाता हैं ।

blanket rate
बहुव्यापी दर
परिवहन के संदर्भ में किसी भौगोलिक क्षेत्र में सभी वस्तुओं पर ली जाने वाली ढुलाई दर जो एक स्थान से किसी भी दूसरे स्थान तक एक समान होती है और इसमें दूरी का कोई विचार नहीं किया जाता ।

blank transfer
अनामी अंतरण
एक अंतरण विलेख जिसमें अंतरिती के नाम की जगह खाली छोड़ दी जाती है । यह अंतरण बैंक, बैंकरों या अन्य किसी को स्टाक और शेयरों को आड़ रखकर उधार दी गई राशि की अधिक सुरक्षा हेतु दिया जाता हैं ।


logo