logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

basic work data
आधारिक कार्य दत्त सामग्री
अनावर्ती काम के लिए आईo सीo आईo लिमिटेड द्वारा विकसित कार्यमापन तकनीक ।

batch
खेप
प्रक्रमण या बिक्री के लिए चुनी गई माल की मात्रा की एक इकाई ।

batch costing
खेप-लागत निर्धारण
लागत निर्धारण की एक विधि जिसमें प्रत्येक खेप के उत्पादन में होने वाले खर्च को अलग से निकालकर खेप की लागत निर्धारित की जाती हैं ।

batch production
खेप उत्पादन
पुंज उत्पादन से भिन्न एक उत्पादन विधि जिसमें माल का सतत उत्पादन नहीं होता बल्कि पूर्व निर्धारित इकाइयों में किया जाता हैं ।

Bedaux (point) system
बवो (बिंदु) पद्धति
एक प्रेरणात्मक मज़दूरी प्रणाली, जिसके जन्मदाता फ्रांसीसी उद्योगपति बवो थे । इस प्रणाली के अंतर्गत एक मजदूर एक मजदूर एक मिनिट में सामान्यतः जितना काम कर लेता है, उसके उस प्रयास को एक अंक मान लिया जाता है । इस प्रकार एक श्रमिक का प्रति घंटा उत्पादन 60 अंक हुआ । श्रमिक उससे ऊपर जितने अंक उत्पादित करता है, उसके 75 प्रतिशत अंकों का पारिश्रमिक उसकी मजदूरी में बढ़ोतरी के रूप में जोड़ दिया जाता हैं ।

behavioural decision theory
व्यवहारात्मक निर्णय सिद्धांत
निर्णय लेने में व्यक्ति, समूह और संगठनात्मक कारकों के प्रभाव की जाँच करने वाला निर्णय माँडल ।

behavioural school
व्यवहारवादी संप्रदाय
प्रबंधविज्ञान का एक आधुनिक संप्रदाय जिसके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों में प्रबंध को एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रम माना गया है । इस संप्रदाय के समर्थक आवश्यकताओं, अभियानों, अभिप्रेरण, नेतृत्व, व्यवहार, कार्यसमूह और परिवर्तन के प्रबंध पर विशेष बल देते हैं ।

behaviour modification
व्यवहार परिष्करण
वांछनीय व्यवहार को प्रोत्साहित करने की तथा अवांछनीय व्यवहार में कमी करने की प्रक्रिया । इस उद्देश्य से पारितोषिक प्रदान करना, दंड देना, प्रशिक्षण प्रदान करना आदि विधियाँ प्रयुक्त की जाती हैं ।

behaviour study
व्यवहार अध्ययन
किसी बाज़ार में व्यक्तियों के स्वरूप और अवसरों के मूल्यांकनार्थ बाज़ार अनुसंधान में प्रयुक्त एक सांख्यिकीय तकनीक ।

below par
अवमूल्य पर
जब किसी प्रतिभूति, बंधपत्र आदि को अंकित मूल्य से कम पर खरीदा या बेचा जाता है तो यह 'अवमूल्य पर' किया गया सौदा कहलाता है । समानo at a discount. तुलo देo above par, at par.


logo