logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

bar chart
दंड चार्ट, बार चार्ट
शलाकाओं के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत करने वाला चार्ट । इसमें शलाकाओं की लम्बाई को घटा-बढ़ा कर आँकड़ो का न्यूनाधिक्य दर्शाया जाता है ।

bargain basement
रियायती सौदा तलघर
किसी प्रतिष्ठान का वह भाग जहाँ पर घटाई हुई क़ीमतों पर वस्तु की बिक्री की जाती है । प्रायः यह बिक्री उस प्रतिष्ठान के तलघर में की जाती है, इसलिए इसे यह नाम दिया गया है ।

bargain counter
रियायती सौदा पटल
1. प्रतिभूतियाँ : वह बाजार जहाँ प्रतिभूतियों को उनके मूल्य से कम मूल्य पर बिक्री के लिए प्रस्तुत किया गया हो । 2. खुदरा व्यापार : वह स्थान जहाँ घटाई हुई/रियायती क़ीमतों पर व्यापारिक वस्तुओं का विक्रय होता हैं ।

bargain hunter
रियायतोन्मुखी क्रेता
1. वह क्रेता जो प्रतिभूति बाज़ार में रियायती प्रतिभूतियों की फिराक में रहता कि कब क़ीमत कम हो और वह विचारी हुई क़ीमत पर उन्हें खरीद सके । यह प्रायः शेयर बाज़ार में मंदी के समय संभव होता है। 2. वह व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के बाज़ार में रियायती सौदेबाजी की फिराक में रहता हो ।

base pay rate
मूल वेतन दर
संविदा या कानून द्वारा निश्चित घंटों के लिए कर्मचारी की घंटेवार मजदूरी दर । किन्तू यदि वह इन नियत घंटों के बाद भी काम करेगा तो मूल वेतन दर से भिन्न घंटेवार दर से अदायगी की जाएगी ।

base period
आधार अवधि
वह अवधि जिसके आधार पर सूचकांक, व्यावसायिक परिवर्तनों या संवृद्धि दर की गणना की जाती है । इस आधार अवधि (जो सामान्यतः एक कलैंडर वर्ष होती है) को 100 मान लिया जाता है और उसके आधार पर लक्षित अवधि की तपलना की जाती है ।

base salary
आधार वेतन
वह वेतन जो प्रत्यक्ष प्रतिपूर्ति योजना का एक भाग हो जैसे एक योजना जिसमें कमीशन और बोनस भी सम्मिलित हो ।

base stock method
मूल स्टाक पद्धति
स्टाक मूल्यांकन की एक पद्धति जिसमें स्टाक के एक भाग का मूल्य एक निश्चित अनुमानित दीर्घकालीन क़ीमतों पर निर्धारित किया जाता है और रिकार्ड में अंकित किया जाता है तथा शेष स्टाक का किसी अन्य क़ीमतों पर। सतत स्फीति के समय सामान्यतया यह सोचा जाता है कि चालू स्टाक की क़ीमत कम करके ही बताई जाए ।

base year
आधार वर्ष
विभिन्न वर्षों से संबंधित आँकड़ों की परस्पर तुलना को सुगम बनाने के लिए अपनाया गया कोई सामान्य वर्ष जिसके आँकड़े का मूल्य प्रायः 100 मान लिया जाता है । उदाहरण के लिए 1960 को आधार वर्ष रखकर उसके उपभोक्ता क़ीमत सूचकांक को 100 मान लें तो अन्य वर्षों के क़ीमत सूचकांकों में होने वाली कमी या बढ़ोत्तरी को इसी की तुलना में दर्शाने की विधि यह होगी कि 1963 में यदि क़ीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है तो उसके सूचकांक को 110 कहेंगे ।

basic motion time (BMT)
आधारिक गति समय, बीoएमoटीo
वह विशिष्ट पूर्व निर्धारित गति समय प्रणाली जिसका विकास प्रेसग्रेव और बेली ने कनाडा में 1950 में किया था । इसके अंतर्गत शरीर के किसी अंग के एक संपूर्ण संचालन को आधारिक गति की संज्ञा दी जाती है और किसी उत्पादक कार्य (अथवा सेवा) के निष्पादन में जितनी इस प्रकार की गतियाँ होती हैं उन सबके लिए क्रमशः मानक निष्पादन समय निर्धारित कर दिया जाता है । प्रत्येक आधारिक गति के लिए समय निर्धारित करते वक्त शरीर के अंग विशेष को कितनी दूरी तय करनी है, नज़र का इस्तेमाल कितना है, शारीरिक शक्ति कितनी लगेगी, मानसीक जागरूकता कितनी चाहिए आदि सभी संबद्ध बातों का ध्यान रखा जाता हैं ।


logo