logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

at best (=at the best order)
अनुकूलतम क़ीमत आदेश
व्यापारी द्वारा बाज़ार-स्थित अपने दलाल अथवा आढ़तिया को दिया गया निर्देश जिसके अनुसार उसे बाज़ार के रूख को देखकर सबसे लाभकर क़ीमत पर सौदा कर लेने की अनुमति दे दी जाती हैं ।

at par
सममूल्य पर
किसी प्रतिभूति, बंधपत्र आदि के अंकित मूल्य और बाजार मूल्य में समता होना । प्रतिभूति जब बाज़ार में अंकित मूल्य पर बिकती है तो उसे '' सममूल्य पर'' बिक्री कहा जाता हैं । तुलo देo above par/ below par.

attachment
कुर्की
न्यायालय के आदेश द्वारा वादी की पहल पर प्रतिवादी की संपत्ति को जब्त कर लेना या वादी के दावे के फैसले तक उसे सुरक्षित रखना ताकि वह उस संपत्ति से अपने दावों की पूर्ति कर सके ।

attitude (s)
रूख, अभिवृत्ति
व्यक्ति के निश्चित ढंग से व्यवहार करने की पूर्व वृत्ति ।

attitude survey
अभिवृत्ति सर्वेक्षण
प्रतिष्ठान के उत्पादनों, नीतियों, काम की परिस्थितियों और मालिक मज़दूर संबंधों के विविध पहलुओं के बारे में कर्मचारियों, उपभोक्तओं, निवेशकर्ताओं आदि के दृष्टिकोण का अध्ययन करना।

attribute
गुण विशेषता
वे विशेषताएँ जिनके योग से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण होता हैं । सांख्यिकीय, गणितीय अथवा लेखाशास्रीय विश्लेषण के लिए इन विशेषताओं को आंकड़ों में व्यक्त करना ।

audit standards
लेखा परीक्षा मानदंड
लेखा परीक्षकों के व्यावसायिक संगठनों द्वारा निर्धारित मानक जिनके आधार पर लेखा परीक्षा की जाती है और जो न्यायिक संस्थाओं को मान्य होती हैं।

authorised agent
प्राधिकृत अभिकर्ता, प्राधीकृत एजेन्ट
कंपनी, प्रतिष्ठान, फर्म अथवा व्यक्ति द्वारा नियुक्त अभिकर्ता । इस प्रकार के अभिकर्ता को निर्दिष्ट क्षेत्र में मालिक की ओर से कार्य करने के पूर्ण अधिकार प्राप्त होते हैं ।

authorised capital
प्राधिकृत पूंजी, अधिकृत पूंजी
किसी नई कंपनी के गठन तथा उसके भारतीय कंपनी अधिनियम के अधीन पंजीकृत होते समय कंपनी के प्रवर्तकों द्वारा प्रस्तावित और सरकार द्वारा अनुमोदित पूंजी-राशि । कंपनी को 'अधिकृत पूंजी' की सीमा में रहते हुए ही शेयर जारी करने का अधिकार होता है । इसमें संशोधन के जरिए वृद्धि कराई जा सकती है । इसे ''पंजीकृत पूंजी'' (registered capital) भी कहते हैं । तुलo देo issued capital.

authoritarian management
सत्तावादी प्रबंध, प्राधिकारवादी प्रबंध
एक प्रकार की प्रबंध शैली जिसमें यह विश्वास किया जाता है कि लोग आवश्यक रूप से आलसी, आत्म-केंद्रित और असहयोगी होते हैं और अनुशासन के लिए कड़े निर्देशन और नियंत्रण की आवश्यकता होती हैं ।


logo