logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh (Bundeli)

अंड चमंडो
वि.
बेढ़ग का काम।

अंड
सं. पु.
पक्षयों आदि का अंडा, अण्डकोश, वीर्य, विश्व, ब्रह्मांड, उदाहरण- अंड अनेक अमल जस छाबा, मृग की नाभि जिसमें कस्तूरी रहती है, कामदेव।

अंडकोश
सं. पु.
पोता, पंच आवरण, दूध पीकर पलने वाली जीवों, नरों या पुरूष इन्द्रिय के नीचे की थैली जिसमें दो गुगलियाँ होती हैं, सारा विश्व, अण्ड कटाह, फल का ऊपरी छिलका।

अंडज
वि.
अंडे से जन्म लेने वाला, अंडे से उत्पन्न जीव।

अंडबंड
वि.
असम्बद्ध प्रलाप, अनापशनाप, गाली- गलौज, व्यर्थ का, बेसिर पैर का, भद्दा, अनुचित, इधर उधर का, अनावश्यक या अनुपयुक्त, दो उंगलियों के बीच की जगह।

अंडबंड
मुहा.
अंटी मारना, जुआ खेलते समय (बेइमानी से) उंगलियों में कौड़ी छिपा रखना, चालाकी से की चीज छिपा या दबा लेना, वह मुद्रा जिसमें हाथ की उंगली पर दूसरी उंगली चढ़ी हो, कमर पर पड़ने वाली धोती की लपेट जिसमें लोग रूपये पैसे रखते हैं, सूत आदि की लच्छी, मन में पड़ने वाली गाँठ- आंट, कुश्ती का एक पेंच।

अंडबंड
मुहा.
अंटी देना या मारना, प्रतिद्वन्दी को गिराना या हराना, आँय बाँय।

अंडबिजौरो
सं. स्त्री.
पपीता, फल।

अंडरना
क्रि. अ.
धान के पौधे में बाल निकलना।

अंडस
सं. स्त्री.
असुविधा, कठिनाई होना, कष्ट पाना, ऐसी कठिन परिस्थिति जिसमें से सहज में निकलना न हो सके, दुख मय जीवन बिताना।


logo