logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Plate group
पट्टिका समूह
समानध्रुवता वाली एक साथ जुड़ी पट्टिकाओं का समन्वायोजन/एसेंबली।

Plate pack
पट्टिका पैक
पृथक्कार के साथ धनात्मक और ऋणात्मक पट्टिका समूह का समन्वायोजन।

Plate pair
पट्टिका युगल
द्वितीय बैटरी का एक उप-समायोजन, जिसमें दो पट्टिकाएँ होती हैं- एक धनात्मक और दूसरी ऋणात्मक।

Plante plate
प्लांटे प्लेट/पट्टिका
सामान्यतः मृदु सीसे से निर्मित दीर्घ प्रभावी पृष्ठीय क्षेत्रफल वाली पट्टिका, जिसका सक्रिय पदार्थ सीसे के आक्सीकरण द्वारा टिन की परतों में बना होता है।

Pocket type plate
कोष प्ररूप पट्टिका
सक्रिय पदार्थ से भरी एवं छिद्रित धातु से बने कोषों के संयोजन वाली पट्टिका।

Polarity
ध्रुवता
किसी विद्युत मशीनरी अथवा उपकरण में प्रयुक्त शब्द, जिसका प्रयोग टर्मिनल को धनात्मक या ऋणात्मक दर्शाने के लिए किया जाता है।

Polarization
ध्रुवण
(क) पदार्थ के अवयव के साथ संबद्ध वह सदिश विशेष जो आमाप एवं दशा की दृष्टि से अपने मान द्वारा विभाजित चुंबकीय आघूर्ण के बराबर होता है।
(ख) ऐसी समदैशिक राशि, जो किसी माध्यम की परावैद्युत ध्रुवीकरण अवस्था को दर्शाती है और जिसका मान उस बिंदु को घेरे हुए लघु आयतन का द्वि-ध्रुवी आघूर्ण प्रति इकाई आयतन होता है।

Polarization current
ध्रुवीय धारा
परावैद्युत ध्रुवीकरण के परिवर्तन से उत्पन्न धारा।

Polarization of a medium
माध्यम का ध्रुवीकरण
माध्यम की भौतिक अवस्था में परिवर्तन, जिसके द्वारा सदिश पर लिए गए माध्यम द्वारा कुछ घटनाएँ दर्शायी जाती हैं।

Polarized radiation
ध्रुवित विकिरण
ऐसा विकिरण, जिसमें अवस्था संचरण के अक्ष के संदर्भ में कुछ असममिताएँ परिलक्षित होती हैं, जैसे समतल, दीर्घवृत्तीय, वृत्तीय ध्रुवता आदि।


logo