logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phase velocity or wave velocity
कला वेग/तरंग वेग
एक समदैशिक माध्यम में तरंग का वह वेग, जिससे एक दी हुई कला का कोई बिंदु (रेखा अथवा पृष्ठ) तरंग के संचरण की दिशा में आगे बढ़ता है।

Phase voltage of a winding
कुंडली की फेज-वोल्टता
किसी मशीन या उपकरण के एक फेज पर विभवांतर।

Photo-electric effect
प्रकाश-विद्युत प्रभाव
(क) प्रकाश अथवा अन्य लघुतरंग विद्युत चुंबकीय विकिरणों के प्रभाव के कारण इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन।
(ख) प्रकाश की क्रिया द्वारा किसी वस्तु के वैद्युत गुणों में होने वाला कोई परिवर्तन। जैसे विद्युत वाहक बल का उत्पन्न होना, प्रतिरोध में परिवर्तन या आवेश की क्षति होना आदि।

Physical unit
भौतिक एकक
चुनी हुई भौतिक राशियाँ, जिनके आधार पर दूसरी समान भौतिक राशियों के परिमाणों की पहचान की जाती है अथवा अभिव्यक्त की जाती है।

Pico
पिको
10⁻¹² दर्शाने वाला पूर्व निर्धारित शब्द।
पिको फैराड = एक माइक्रो-माइक्रो फैराड
चिह्न - P या µµ

Piezo-electricity
दाब विद्युत
यांत्रिक दाब में परिवर्तनों के कारण कुछ क्रिस्टलों में होने वाली ध्रुवीकरण परिघटना।

Pilot cell
सूचक सेल/पायलट सेल
बैटरी का वह विशिष्ट सेल, जो बैटरी की औसत अवस्था को दर्शाता है।

Plain sinusoidal wave
समतल ज्यावक्रीय तरंग
ऐसी समतल प्रगामी तरंग, जिसकी संगत भौतिक राशियाँ समय के साथ ज्यावक्रतः परिवर्तित होती हैं।

Plane wave
समतल तरंग
ऐसी तरंग, जिसमें तरंगाग्र प्रत्येक जगह समांतर समतल और संचरण के अभिलंब हो।

Plate
प्लेट/पट्टिका
सक्रिय सामग्रीयुक्त इलेक्ट्रोड। आवश्यकतानुसार आधार चालक भी हो सकता है।


logo