logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Non-reactive load
अप्रतिघाती भार/प्रतिघात रहित भार
एक ऐसा भार, जिसमें धारा टर्मिनल पर वोल्टता के समान फेज में होती है।

Non-reactive resistor
प्रतिघात रहित प्रतिरोधक/ अप्रतिघाती भार
बहुत कम प्रतिघात वाला प्रतिरोधक।

Normal Induction
सामान्य प्रेरण
सामान्य चुंबकन चक्र से प्राप्त प्रेरण का मान।

Norma magnetisation curve
सामान्य चुंबकन वक्र
चुंबकन क्षेत्र की सीमा परिवर्तन से प्राप्त विभिन्न हिस्टेरीसिस पाश/लूप के अग्र भाग को मिलाने वाली रेखा।

Normal permeability
सामान्य चुंबकशीलता
व्यवहार में चुंबकशीलता का प्रयोग प्रायः सामान्य चुंबकशीलता से ही होता है।


logo