logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gramion
ग्राम आयन
उस आयन का द्रव्यमान, जिसका मान उस परमाणु भार (जिससे आयन बना हो) के योग के बराबर संख्या में अभिव्यक्त किया जाता है।

gram molecule
ग्राम अणु
किसी पदार्थ का वह द्रव्यमान, जिसका मान ग्राम में उसके आण्विक द्रव्यमान की तरह समान संख्या में अभिव्यक्त किया जाता है।

graph
ग्राफ/आलेख/लेखाचित्र
दो परिवर्ती राशियों के बीच उपस्थित अन्योन्य आश्रित संबंध को दर्शाने के लिए निर्देशांक के अनुसार खींची गई लाईनें/रेखाएँ।

Grid
ग्रिड/जाल
संचक या ठप्पेदार एकक, जिससे प्रतिरोधक का एक हिस्सा बनता है।

Grid type plate
ग्रिड-प्ररूपी पट्टिका
चालक ग्रिड युक्त पलेट, जो सक्रिय पदार्थ को आधार प्रदान करती है।

Group Velocity
समूह वेग
एक ही दिशा में मुक्त रूप से संचरण करने वाली दो या अधिक अत्यल्प भिन्न आवृत्ति वाली समतल ज्यावक्रीय तरंगों के अध्यारोपण से उत्पन्न विस्पदों का विस्थापन वेग। यह समूह वेग तरंग दैर्ध्य के व्युत्क्रम के संदर्भ में आवृत्ति के अवकल गुणांक के बराबर होता है।


logo