logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

diplomatic mission
राजनयिक मिशन राजदूतावास कीस राज्य अथवा अंतर्राष्ट्रीय संगठन में प्रत्यायित राजनयिक दूत तथा उसका कार्यालय अथवा प्रतिनिधिमंडल ।

disarmament
निःशस्त्रीकरण, निरस्त्रीकरण इसका शाब्दिक अर्थ तो अस्त्रों और शस्त्रों का पूर्ण अभइत्याग है परंतु व्यवहार में निःशस्त्रीकरण से आशय अस्त्र - शस्त्र नियंत्रण से है । अतः इसमें अस्त्र और शस्तोरं के भंडारों तथा उनके उत्पादन पर प्रतिबंध लगाना एवं नियमित तथा नियोजित ढंग से उनमें कमी लाना शामिल है । ऐसा केवल राष्ट्रों के मध्य संधि - समझौतों द्वारा ही संभव है क्योंकि यह एकपक्षीय कार्रवाई नहीं हो सकता । राष्ट्र संघ से लेकर वर्तमान काल में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिशा में निरंत्र प्रयास किया है । निरस्त्रीकरण से जुड़े हुए अनेक निकाय हैं जिनमें संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग और विश्व निरस्त्रीकरण सम्मेलन प्रमुख हैं । एंटार्कटिक संधि, परमाणु शस्त्र अप्रसारण संधि, अंतरिक्ष संधि, 1963 की मॉस्को संधि, सामरिक अस्त्र परिसीमन संधि, मध्य दूरी प्रक्षेपणास्त्र परिसीमन संधि आदि निरस्त्रीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हैं ।

disarmament commission
निरस्त्रीकरण आयोग दे. Committee on Disarmament.

disarmament conference
निरस्त्रीकरण सम्मेलन दे. Committee on Disarmament.

discovery
खोज किसी राज्य द्वारा विश्व के किसी नवीन प्रदेश की खोज । परंतु केवल खोज मात्र से ही उस राज्य का इस प्रदेश पर आधिपत्य नहीं माना जा सकता । खोज से अधिपत्य करने का उस राज्य को प्रारंभिक अधिकार प्राप्त हो जाता है । इस हेतु खोज के पश्चात् राज्य उस प्रदेश पर अपना कोई प्रारंभिक चिह्न (झंडा, क्रास आदि) छोड़ देते हैं और उनके लिए यह आवश्यक होता है कि शीघ्रातिशीघ्र खोजे गए प्रदेश पर प्रभावकारी आधिपत्य स्थापित करने के लिए उपयुक्त कार्रवाई करें । खोज के वैधिक महत्व का विस्तृत विश्लेषण पाल्मास टापू (1928) के मामले में दिए गए पंचनिर्णय में मिलता है ।

dispositive treaty
व्यवस्थापन संधि वह संधि जिसका उद्देश्य मुख्यतः कोई प्रदेशगत स्थायी व्वस्था करना होता है जैसे, संबंधित राज्यों के मध्य सीमा - निर्धारण किसी भू - भाग का हस्तांतरण या अर्पण आदि ।

doctrine of continuous voyage
अविच्छिन्न समुद्र यात्रा का सिद्धांत नाकाबंदी तोड़ने या विनिषिद्ध माल ढोने के लिए जहाज अपनी यात्रा को दो भागों में तोड़ लेते हैं पहले भाग में वे तटस्थ बंदरगाह तक और फिर दूसरे भाग में उस तटस्थ बंदरगाह से शत्रुदेश के गम्य स्थान तक माल ढोते हैं । इस युक्ति को रोकने या उस पर अंकुश लगाने के लिए अविच्छिन्न समुद्र यात्रा का यह सिद्धांत अपनाया गया । इसके अनुसार इन दोनों यात्राओं को शत्रु के गम्य स्थान तक की एक ही यात्रा मान लिया जाता है और उस जहाज को वे सब परिणाम भुगतने पड़ते हैं , जो तटस्थ बंदरगाह बीच में न पड़ने पर भुगतने पड़ते । साथ ही आरंभिक स्थान से गंतव्य स्थान तक के बीच कहीं भी पकड़े जाने पर उसे दंडित काय जा सकता है ।

doctrine of equality of states
राज्यों की समानता का सिद्धांत वह सिद्धांत जिसका आशय यह है कि विधिक दृष्टि से सभी राज्य समान हैं और अंतर्राष्ट्रीय विधि के अंतर्गत उनके समान अधिकार तथा कर्तव्य हैं यद्यपि उनमें आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा सैनिक असमानताएँ पाई जाती हैं । इसका एक प्रमाण यह है कि संयुक्त राष्ट्र की महासभा में सभी राज्यों को एक वोट देने का अधिकार है ।

doctrine of implied powers
निहित शक्तियाँ सिद्धांत इस सिद्धांत के अनुसार कीस अंतर्राष्ट्रीय संगठन (जैसे संयुक्त राष्ट्र) की शक्तियाँ, अधिकार तता कर्तव्य उसके संविधान एवं संघटक प्रलेखों में उल्लिखित प्रावधानों तक सीमित नहीं किए जा सकते बल्कि उसके अधिकारों में वे भी निहित माने जा सकते हैं जो उसके लिखित अधिकारों व दायित्योवो को प्रभावकारी बनाने के लिए आवश्यक हों । इस सिद्धांत का आधार संस्थात्मक प्रबावशीलता है । अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने इसका प्रयोग संयुक्त राष्ट्र के चार्टर की व्यख्या के लिए किया है ।

doctrine of incorporation
समावेशन सिद्धांत दे. Blackstonian doctrine.


logo