logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

crimes against humanity
मानवताविरोधी अपराध किसी राज्य की सरकार द्वारा किसी पूरे जनसमूह या उसके एक बड़े भाग के विरूद्ध किए जाने वाले ऐसे अमानुषिक, क्रूर, बर्बरतापूर्ण तथा निर्मम कृत्य जो मानवता के आधारभूत सिद्धांतों और मूल्यों के विरूद्ध हों । इसमें पूरे जनसमूह या उसके एक बड़े भाग का समूल विनाश, देश निकाला अथवा यातना शिविरों में रखकर आमानवीय व्यावहार करना शामिल है । इन अपराधों का निरूपण सर्वप्रथम 1946 के नूरोम्बर्ग अधिकरण के चार्टर में किया गया था और जर्मन युद्ध अपराधियों के विरूद्ध दोषारोपण पक्ष मे इन्हें सम्मिलित किया गया था ।

crimes against peace
शांतिविरोधी अपराध अंतर्राष्ट्रीय संधियों और समझौतों का उल्लंघन कर किसी राज्य द्वरा युद्ध की योजना बनाना या तैयारी करना अथवा आक्रमक युद्ध करन या सामरिक योजनाओं व षड्यंत्रों में भाग लेना 'शांतिविरोधी' अपराध हैं । नूरोम्बर्ग कार्रवाई में जर्मन अपराधियों के विरूद्ध प्रोषित दोषारोपण पत्र मे यह प्रथम दोषारोपण था ।

Cuban Quarantine
क्यूबा का संगरोध यह घटना 1962 की है और इस कार्रवाई में शांतिकालीन नाकाबंदी के कुछ तत्व विद्यामान थे परंतु इसे शांतिकालीन नाकाबंदी नहीं कहा जा सकता । यह अपने में एक अभूतपूर्व कार्रवाई थी । इसका उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा क्यूबा को सोवियत संघ द्वारा जलमार्ग से नाभिकीय असत्रों - शास्त्रों को भेजे जाने पर रोकलगाना था और इस हेतु क्यूबा को जाने वाले सोवियत जलपोतों की तलाशी लेने के प्रयोजन की घोषणा संयुक्त राज्य द्वरा की गई थी । नाकाबंधी से यह कार्रवाई भिन्न थी क्योंकि इसमें क्यूबा के तट अथवा बंदरगाहों की नाकाबंदी न की जा कर केवल निर्धारित अस्त्र- शास्त्रों के क्यूबा ले जाने पर रोक लगाई गई थी । क्यूबा से किसी जलपोत के बाहर आने पर कोई प्रतिबंध नहीं था ।

customary international law
प्रथागत अंतर्राष्ट्रीय विधि एक लंबी ऐतिहासिक प्रक्रिया से गुजर कर विकसित होने वाली ऐसी प्रथाओं या रिवाजों पर आधारित नियम जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकृति प्रदान कर उनकी बाध्यता को मान लिया है । इसका आधार दीर्घ, सतत व्यावहार और इनके प्रति राज्यों की मौत सहमति है । अंतर्राष्ट्रीय विधि के संहिताकरण विधि के संहिताकरण और विभिन्न संधि - विधियों से पहले प्रथाएँ ही अंतर्राष्ट्रीय विधि का प्रमुख स्रोत थीं, किंतु वर्तमान में संधि -विधि के प्रति अधिक आग्रह के कारण प्रथाओं का महत्व कम होता जा रहा है ।


logo