logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Chlorofluorocarbon(cfc)
क्लोरोफ्लुओरोकार्बन एरोसॉल प्रणोदकों और प्रशीतन इकाइयों में प्रयुक्‍त होने वाले अत्यधिक स्थिर यौगिक।

Chlorophyll
पर्णहरित, क्लोरोफिल पादप कोशिकाओं का हरा वर्णक। इसकी सहायता से प्रकाश की उपस्थिति में कार्बनडाइऑक्साइड से कार्बन लेकर पौधा स्वत: ही कार्बोहाइड्रेट का संश्‍लेषण कर लेता है।

Chlorosis
हरिमाहीनता प्रकाश की उपस्थिति के बावजूद लोहा, मैग्‍नीशियम आदि पोषक तत्वों की कमी अथवा किसी बीमारी के कारण सामान्यत: पर्णहरितधारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण पीलापन।

Chorology
जीववितरणविज्ञान जीवों के प्रवासन और उनके वितरण का अध्ययन।

Chresard
प्राप्य मृदाजल मृदा में उपलब्ध जल की कुल मात्रा।

Chronic symptom
चिरकाली लक्षण लंबी अवधि तक निरंतर दिखाई पड़ने वाले लक्षण।

Circadian rhythm
दिवसीय लय पौधे अथवा प्राणी में सुस्पष्‍ट पर्यावरणरीय संकेतों जैसे दिन का प्रकाश, के अभाव में लगभग 24 घंटे की अवधि के अंतर्गत शरीर - क्रियात्मक अथवा व्यवहारात्मक क्रियाकलाप की आवृत्‍ति।

Clarification
निर्मलन अपशिष्‍ट जल के उपचार दौरान शुद्‍धीकरण की प्रक्रिया में ठोस अपशिष्‍टों का तली में बैठ जाना।

Clarifier (tank)
स्वच्छक ऐसा टैंक जिसमें ठोस पदार्थ (कूड़ा कचरा) तली में बैठ जाते हैं और तत्पश्‍चात उन्हें आपंक के रूप में हटा दिया जाता है।

Classification
वर्गीकरण एक निश्‍चित योजना और क्रम के अनुसार जीवों के श्रेणी विन्यास की विधि। इस प्रकार जीवों का विभाजन क्रमश: संघ (फाइलम), वर्ग (क्लास) गण (ऑर्डर), कुल (फैमिली), वंश (जीनस), जाति (स्पीशीज), उपजाति (सब - स्पीशीज) या किस्म (वैराइटी) में किया जाता है।


logo