रसायनी संश्लेषण
प्रकाश की अनुपस्थिति में ऊर्जा के स्रोत के रूप में अजैव व जैव यौगिकों के जीवाण्विक का उपयोग।
Chernobyl accident
चेर्नोबिल दुर्घटना
सोवियत रूस में बाइलोरूसिया के चेर्नोबिल नाम के शहर में 26 अप्रैल 1986 को घटित इतिहास की भीषणतम दुर्घटना जिसमें रिएक्टर में विस्फोट होने से उसके ईंधन से वायुमंडल में रेडियोसक्रिय अपशिष्ट फैल गया था।
Chernozem soil
चर्नोजम मृदा
उपार्द्र जलवायु में विकसित अत्यधिक जैव पदार्थ युक्त काली या लगभग काली घास - स्थल मृदा।
Chersosphilous
बंजर भूवासी
ऐसे जीव जो शुष्क और बंजर भूमि पर निवास करते हैं।
Chianophile
हिमरागी
ऐसे जीव जो शीत एवं बसंत ऋतुओं में लंबी अवधि तक हिमाच्छादित रह सकते हैं अथवा जिन्हें शीत ऋतु में हिम - आवरण की आवश्यकता होती है।
Chianophobe
हिमभीरू
ऐसी जीव जो लंबे समय तक हिम - आवरण को नहीं सह सकते अथवा जो शीत ऋतु में कम हिम आवरण अथवा बिना हिम आवरण के रह सकते हैं।
Chimney (or stack) effect
चिमनी प्रभाव
वह प्रक्रिया जिसमें भवनों की गर्म वायु ऊपर की ओर जाती है और उसका प्रतिस्थापन अनेक छिद्रों (खिड़की - दरवाजे) से प्रवेशित वायु द्वारा होता हैं।
Chipko movement
चिपको आंदोलन
स्थानीय लोगों द्वारा वृक्षों के तने से लिपटकर इनको सुरक्षित रखने वाला आंदोलन।
Chledophillous
कूड़ारागी
ऐसे जीव जो कूड़े - कचरे पर निवास करते हैं।
Chlorination
क्लोरीनन
जल - शोधन की वह प्रक्रिया जिसमें रोगकारी सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने के लिए पानी में क्लोरीन मिला दी जाती है।