logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Channelization
प्रणालकरण नाली को सीधा और गहरा करना ताकि पानी का बहाव तेज हो जाए।

Chart quadrat
वर्ग - जालिका चार्ट ऐसा चौकोर आलेख जिसमें प्रत्येक पौधे की स्थिति दर्शाई गई हो।

Chasmophyte
विदरोद्‍भिद् प्राय: चट्‍टानों की दरारों में पाए जाने वाले पौधे।

Check dam
रोधी बांध, चेक डेम सामान्यतया कोई भी कम ऊंचाई वाली ऐसी रोधक संरचना जो वाह की गति धीमी कर देती है। इस प्रकार गाद और कचरा तो जमा हो जाता है लेकिन वेगधारा जल के मुख्य भाग आयतन को बांध के ऊपर से जाने देती है। जिससे उसका उपयोग आगे हो सके।

Chemical defence
रासायनिक प्रतिरक्षा पौधे के विष और आविष जो पादपभोजिता के लिए प्रभावी अवरोधन होते हैं।

Chemical finish
रासायनिक परिष्कृति रासायनिक पदार्थों का प्रयोग कर किसी वस्तु को परिष्कृत करना।

Chemical mutagen
रासायनिक उत्परिवर्तजन गुणसूत्रीय तथा जीन - उत्परिवर्तन करने वाले रासायनिक पदार्थ जैसे मस्टर्ड गैस तथा कार्बोक्सिल यौगिक।

Chemical preservative
परिरक्षी रसायन वह रसायन जो खाद्‍य पदार्थों को विघटित होने से बचाता है।

Chemical oxygen demand (cod)
रासायनिक ऑक्सीजन मांग जल में कार्बनिक व अकार्बनिक यौगिकों के ऑक्सीकरण के लिए आवश्यक आक्सीजन की मात्रा।

Chemotropism
रसोअनुवर्तन, रसायनानुवर्तन किसी रासायनिक उद्‍दीपन के प्रति किसी कोशिका, जीव अथवा पादप की अनुक्रिया।


logo