logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Climograph
जलवायु आरेख वह चार्ट जिसमें एक प्रमुख जलवायवी कारक दूसरे कारक के साथ आरेखित किया जाता है।

Climosequence
जलवायु अनुक्रम किसी क्षेत्र के विभिन्‍न स्थानों के जलवायु संबंधी आकड़ों की श्रृंखला।

Cline
प्रवण, प्रवणता किसी जाति विशेष में जलवायु के अनुसार होने वाले दृष्‍टव्य परिवर्तन।

Clinker
क्लिंकर (अवशिष्‍ट राख) कैल्सियम सिलिकेट तथा अन्य यौगिकों का समूहन जो किसी सीमेंट भट्‍टे में चूनापत्थर, मृत्‍तिका तथा अन्य खनिजों के कैल्सिकरण निस्तापन द्‍वारा बनता है।

Clinometer
नतिमापी, क्लाइनोमीटर ढलान के कोण को मापने वाला यंत्र।

Clisere
जलवायु क्रमक जलवायु में सुस्पष्‍ट परिवर्तनों के फलस्वरूप विशेष जलवायु क्षेत्र में क्रमागत चरम समावास अथवा संस्तरों की श्रृंखला।

Cloning
क्लोनन जीवों, कोशिकाओं, अथवा डी. एन. ए. के खंडों का अलैंगिक उत्पादन जो आनुवंशिक रूप से समान संततियों को उत्पन्‍न करता है।

Closed canopy
संवृत वितान ऐसा वृक्ष वितान जिसमें से प्रकाश न गुजर सके और अंदर की ओर उगने वाले पौधों को उपलब्ध न हो सके।

Closed community
संवृत समुदाय ऐसा पादप समुदाय जो भूमि पर पूर्णरूपेण फैल जाता है और वहां किसी नई जाति का विकास नहीं हो पाता।

Closed ecosystem
संवृत पारितंत्र जीवों का ऐसा पारितंत्र जिसे जीवन - निर्वाह के लिए सौर ऊर्जा के अतिरिक्‍त किसी बाह्य पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती।


logo