1. वास्तु शिल्प के संदर्भ में स्तंभों के नीचे का ढाँचा जो भार को संतुलित करता है।
2.मूर्ति शिल्प के संदर्भ में किसी मूर्ति शिल्प को रखने के लिए बनाया गया आधार।
3.फर्नीचर का वह नीचे का हिस्सा जो फर्श पर टिका होता है।
4. पदार्थ जिसका प्रयोग फिल्म बनाने के लिए किया जाता है तथा जिस पर प्रकाश संवेदी परत चढ़ी होती है।
Base Board
आधार पटल
एक आड़ा तखता जो दीवार की तली में होता है और फर्श पर टिका होता है।
Base Station
आधार केंद्र
अंकीय कैमरे की कैमरा नियंत्रण इकाई।
Basilar Membrane
आधार झिल्ली, आधार कला
कान के अंदर का वह भाग जो सुनी जाने वाली ध्वनियों के वर्णक्रम का विश्लेषण करता है।
Basin Stand
चिलमची स्टैंड
हाथ धोने के लिए प्रयोग की जाने वाली छोटी चिलंमची का स्टैंड। इसका प्रयोग 18 वीं शताब्दी में होता था।
Bass-Relief
उत्कीर्णित मूर्ति शिल्प
वास्तुकला का एक रूप जिकमें डिजाइन पृष्ठभूमि से थोड़ा सा उभरा हुआ रहता है।
Bass
मंद्र स्वर, बास
निम्न आवृत्ति वाली ध्वनियां जिन्हें सामान्यत: गंभीर ध्वनि समझा जा सकता है।
Batch Processing
खेप प्रक्रमण
यह एक मूल पध और संकल्पना है। यह सामान्यत: उस प्रक्रिया से संबधित है जिसमें किसी विशिष्ट निवेश, डेटा या समस्या-समूह (बैच) के रूप में समान कार्यक्रमों को एकल मशीन चक्रों में प्रतिमाह या सप्ताह के कार्यक्रमों के परिसंचालन हेतु प्रयोग किया जाता है।
Bath Tub
बाथटब
एक ऐसा टब जो नहाने या धोने के काम आता है। इसमें पानी का लिए नल एवं जल निकासी की भी व्यवस्था होती है।
Batten
फट्टा
धातु या लकड़ी का एक ऐसा तखता, जो प्रकाश उपकरण या किसी चित्र को सही जगह पर रथने के काम आता है।