सहथाला राज्य
एक नदी के थाले पर स्थित एक से अधिक राज्य ।
codification of internation law
अंतर्राष्ट्रीय विधि संहिताकरण
वर्तमान प्रचलित अंतर्राष्ट्रीय विधि के सिद्धांतों एवं नियमों को सुव्यवस्थित, क्रमबद्ध तथा सुस्पष्ट रूप से लिपिबद्ध कर उन्हें एक संहिता का रूप देना । वर्तमान काल मे अंतर्राष्ट्रीय विदि के संहिताकरण में संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है और इसमें संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राषट्रीय विधि आयोग का विशएष योगदान है ।
cold war
शीतयुद्ध
द्वितीय महायुद्ध के उपरांत साम्यवादी गुट एवं पश्चिमी राष्ट्रों के मध्य व्याप्त तनावपूर्ण संबंधों की स्थिति जिसमें संसार दो गुटों में बंट गाय और सेनाओं एवं शस्त्रास्त्रों का प्रयोग न होते हुए भी दोनों गुटों ने एक दूसरे के प्रति प्रचार माध्यमों, आर्थिक नीतियों एवं सैन्य गठबंधनों के द्वारा वैमनस्यपूर्ण वातावरण और शस्त्रास्त्र निर्माण की होड़ को बनाए रखा । सेवियत संघ के विघटन के बाद अब यह स्तिति समाप्त हो गई हो ।
collective guarantee
सामूहिक गारंटी
वह दायित्व जो विभिन्न राज्य किसी अंतर्राष्ट्रीय समझौते अथवा संधि के अंतर्गत किसी राज्य को उस राज्य पर विदेशी आक्रमण होने की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करने के लिए वहन करते हैं । इसी प्राकर की गारंटी कीसी देश के तटस्थीकरण के संबंध में भी दी जा सकती है ।
collective intervention
सामूहिक हस्तक्षेप
अंतर्राष्ट्रीय दयित्वों को पूरा करने के लिए कुछ राज्यों द्वारा सामूहिक रूप से किसी राज्य के विरूद्ध की गई कार्रवाई, जो सैनिक कार्रवाई का रूप भी धारण कर सकती है । यह कार्रवाई जिस राज्य के विरूद्ध की जाती है, उसकी स्वतंत्रता या प्रादेशिक अखंडता के प्रतिकूल होती है । संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सातवें अध्याय के अंतर्गत की जानी वाली रक्षात्मक कार्रवाई भी सामूहिक हस्तक्षेप का दृष्टांत है ।
दे. intervention भी ।
collective measures
सामूहिक उपाय
संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अंतर्गत सुरक्षा परिषद् के निर्देश पर किसी अपचारी राज्य के विरूद्ध की गई किसी प्रकार की संयुक्त अथवा एकीकृत कार्रवाई, जैसे उसके विरूद्ध सुरक्षा परिषद् द्वारा आर्थक शास्त्रिसाँ या प्रतिबंध लगाना अथवा सैनिक कार्रवाई करना । 1990-91 में सुरक्षा परिषद् के निर्देश पर ईराक के विरूद्ध की गई आर्थिक तथा सैनिक कार्रवाई सामूहिक उपाय प्रक्रिया के ज्वालंत उदाहरण हैं ।
collective naturalilsation
सामुहिक देशीकरण
वह प्रक्रिया जिसके द्वारी किसी राज्य में समावेशित किए गए भूभाग में रहने वाले निवासियों को उत्तराधिकारी राज्य द्वारा अपनी राष्ट्रिकता प्रदान की जाती है ।
collective recognition
सामूहिक मान्यता
कई राज्यों द्वारा मिलकर किसी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन अथवा समझौते के माध्य से नए राज्य अथवा राज्यों के अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व को सामूहिक रूप से मान्यता प्रदान करना । इस प्रकार की मान्यता एकल मान्यता से अधिक सुविधाजनक होती है । 1878 में बर्लिन कांग्रेस ने रूमानिया, बल्गारिया और अल्वानिमा को और 1921 में मित्र राष्ट्रों ने इस्टोनिया तथा अल्वानिमा को सामूहिक मान्यता प्रदान की थी ।
collective security
सामूहिक सुरक्षा
अंतर्राष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा भंग करने वाले किसी राज्य के विरूद्ध अन्य राज्यों द्वारा सामूहिक रूप से कार्रवाई किए जाने का सिद्धांत जिसकी व्यवस्था सर्वप्रथम राष्ट्र संघ की प्रसंविदा के अंतर्गत हुई थी । यङी सिद्धांत संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का मूल सिद्धांत है । इस पद का प्रोयग क्षेत्रीय - सैनिक संगठनों अथवा गुटों के संदर्भ में भी किया जाता है ।
collectivities
राज्यवत् भूभाग
ऐसी राजनीतिक इकाइयाँ जिनमें राज्यत्व की सभी क्षमताएँ या लक्षण विद्यमान नहीं होते किन्त कुछ प्रयोजनों के लिए उन्हें राज्य के समान माना जाता है जैसे वैटिकन सिटी तथा मोनाको ।