अध्यासित क्षेत्र
आधिपत्य अधीन क्षेत्र
शत्रु प्रदेश का वह भाग, संभाग अथवा क्षेत्र जिस पर युद्धकारी राज्य की सेनाओं ने अपना नियंत्रण और प्रभुत्व स्थापित कार लिया हो । यद्यपि इससे उस प्रदेश की संप्रभुता का स्थानांतरण नहीं होता परंतु युद्धकारी उद्देश्यों के लिए यह क्षेत्र आधिपत्यकर्ता युद्धकारी के प्रदेश का भाग माना जाता ह और इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय दायित्व भी उसी का होता है ।
zone of operation
सैनिक संक्रिया क्षेत्र
वह क्षेत्र अथवा स्थान जहाँ परस्पर विरोधी सेनाओं द्वारा युद्ध तथा युद्धात्मक क्रियाकलाप का संचालन किया जाता है । यह क्षेत्र भूमि, समुद्र अथवा आकाश कुछ भी हो सकता है ।