logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bubble tray (bubble plate)
बुद्बुद् ट्रे (बुद्बुद् प्लेट): प्रभाजक के अन्दर स्थित क्षैतिज प्लेटें, जो उठती हुई वाष्प और गिरते हुए द्रव में घनिष्ठ संपर्क स्थापित करती हैं।

Bulk delivery
थोक वितरण: कार्गो टैंक या कुंड से सामान्यतः उपभोग स्थल पर बने स्थायी कुंड में एल.पी. गैस का भरण।

Bulk plant
पुंज संयंत्र: पेट्रोलियम उत्पादों के संचय का स्थान जहां से वे वितरण केन्द्रों को भेजे जाते हैं।

Bumping
उच्छलन: एक जलयुक्त पेट्रोलियम उत्पाद क्वथन के समय आसोत्र की दीवार पर होने वाला उछाल।

Bunker fuel
गुरु ईधन: एक भारी अवशिष्ट तेल जिसका प्रयोग जलपोतों, उद्योगों और उच्च स्तरीय तापन-यंत्रों में होता है।

Burning line
ज्वलन लाइन: अनुवर्ती प्रक्रमण के लिए गैस से अलग परिष्करणी-ईंधन-गैस के परिवहन के लिए प्रयुक्त एक पाइपलाइन।

Burning oil
ज्वलन तेल: स्वच्छ ज्वलनशील तेल जिसका प्रयोग बत्ती के माध्यम से प्रकाश उत्पन्न करने में होता है।

Burning point
ज्वलनांक: देखिए-fire point

Burning quality index
जवलन गुणतांक: दहन भट्टी या ज्वालक में प्रयुक्त तेल के ज्वलन कर्म को प्रदर्शित करने वाली एक आनुभविक संख्या जो ए.एस.टी.एम. आसवन बिन्दुओं और ए.पी.आई. गुरुत्व से प्राप्त की जाती है। यह पैराफिनिकता और वाष्पशीलता के कारकों को निर्धारित करती है।

Burton process
बर्टन प्रक्रम: एक तापीय भंजन प्रक्रम जो प्राचीन या प्रारंभिक समय में प्रयुक्त होता था। इसमें तेल एक दाबयुक्त आसोत्र में भंजित किया जाता था। भंजन के उत्पादों का संघनन भी होता था।


logo