logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Argumentum Ab Hominem
लांछन-युक्ति एक प्रकार का तर्क दोष जिसमें किसी व्यक्ति के मत को मिथ्या सिद्ध करने के लिए उचित तर्क प्रस्तुत करने के स्थान पर उस व्यक्ति के चरित्र इत्यादि पर आक्षेप किया जाता है।

Acatalepsy
अनिश्चयवाद संशयवाद का एक प्राचीन यूनानी रूप जिसके अनुसार ज्ञान केवल प्रसंभाव्य होता है, निश्चयात्मक कभी नहीं।

Acategorematic Word
पदायोग्य शब्द वह शब्द जो न स्वतः और न अन्य शब्दों के साथ मिलकर किसी प्रतिज्ञप्ति का उद्देश्य या विधेय बन सके, जैसे 'अहा'।

Accident (= Accidens)
आगन्तुक गुण, आकस्मिक गुण अरस्तू के तर्कशास्त्र में वह गुण, जो किसी पद के गुणार्थ (connotation) का न तो अंग हो और न तार्किक परिणाम ही हो।

Accidental Definition
आकस्मिक परिभाषा, आगन्तुकगुण परिभाषा वह परिभाषा जो किसी पद के गुणार्थ को न बताकर मात्र उसके आकस्मिक गुणों को बताए, जैसे 'मनुष्य हँसनेवाला प्राणी' है।

Accidentalism
आकस्मिकतावाद एक सिद्धांत जिसके अनुसार घटनाएँ सहसा ही बिना किसी कारण के घट जाती हैं या घट सकती हैं।

Accidental Morality
आकस्मिक नैतिकता, आगंतुक नैतिकता कुडवर्थ के नैतिक सिद्धांत के अनुसार ईश्वर के आदेश से न तो कोई कर्म शुभ होता है और न तो अशुभ वरन् ये तटस्थ होता है। प्रसंगानुसार कर्म शुभ या अशुभ होते हैं।

Accidental Proposition
आकस्मिक प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति, जिसका विधेय, उद्देश्य का कोई आकस्मिक गुण होता है जैसे 'कुत्ता एक पालतू जानवर है', में विधेय 'पालतू जानवर' उद्देश्य 'कुत्ता' का आकस्मिक गुण है।

Accompanying Circumstances
अनुषंगी परिस्थितियाँ वे परिस्थितियाँ जो किसी घटना के साथ गौण रूप में विद्यमान हों।

Acervus Argument
पुंज-युक्ति एक विरोधाभासी तर्क जिसके अनुसार पत्थरों को उतनी संख्या में जो ढेरी बनाने में समर्थ न हो, यदि एक पत्थर और जोड़ दिया जाए तो ढेरी नहीं बनेगी, पर फिर भी यदि यह प्रक्रिया चलती रहे तो ढेरी बन जाती है।


logo