logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Contortae
कॉन्टोर्टी
द्विबीजपत्री पादपों का एक गण। इसमें साधारणतया पुष्प बहुव्यास सममित, पंचतयी और संयुक्त दली होता है। स्त्रीकेसर दो युक्तांडपी, पुंकेसर दललग्न और पुष्पदल विन्यास कुंचित होता हैं। ऐपोसाइनेसी आदि कुल इसके अंतर्गत हैं।

Contorted (twisted)
कुंचित
एक प्रकार का पुष्पदल-विन्यास (एस्टिवेशन) जिसमें प्रत्येक दल का एक किनारा दबा हुआ दूसरा बाहर होता हैं।

Convergence
अभिसरण
विभिन्न वंशक्रमों में विभिन्न विधियों से समान वातावरण में रहने के कारण लक्षणों का विकास, जैसे नागफनी और रेगिस्तानी यूफोर्बिया में समान लक्षणों का होना।

Cordate
हृदयाकार
हृदय की आकृति का पत्ती का फलक या अन्य पादप अंग, जैसे पान की पत्ती।

Cork
काग, कॉर्क
तने में बाह्य त्वचा के स्थान पर अवस्थित मृत कोशिकाओं के बने ऊतकों की मोटी परत जिससे होकर सामान्यतः हवा और पानी अंदर नही जा सकते।

Cork-cambium
काग-एधा
तने या जड़ में विद्यमान एक गौण विभज्योतक (मेरिस्टेम) जो अपने बाहर की ओर काग तथा भीतर की ओर द्वितीयक वल्कुट को जन्म देता है।

Corm
घनकंद, कॉर्म
एक प्रकार का रूपांतरित भूमिगत तना, जो दृढ़, मांसल और उर्ध्व होता हैं। इस पर शल्क पत्रों के कक्ष में एक या अधिक कलिकाएं होती हैं। उदाहरण-अरबी, केसर, जिमीकंद।

Corolla
दल-पुंज, कौरोला
पुष्प की पंखुड़ियों का सामूहिक नाम।

Cortex
बल्कुट
जड़ या तने का संवहन ऊतक और बाह्यत्वचा के बीच का भाग। कभी-कभी कोई भी बाहरी ऊतक को वल्कुट कहते हैं, जैसे लाइकेन अथवा समुद्री शैवाल में।

Corymb
समशिख, कोरम्ब
एक प्रकार का असीमाक्ष पुष्पक्रम जिसमें निचले फूलों के वृन्त बड़े और ऊपर के फूलों के वृन्त क्रमशः छोटे होते जाने के कारण पुष्पक्रम का शिखर समतल अथवा थोड़ा-सा उत्तल पुष्प-गुच्छ बन जाता हैं।


logo