मांसाहारी पादप
कीटों को अपचयित करके नाइट्रोजन युक्त पदार्थों को पोषण के रूप में प्राप्त करने वाला पौधा; जैसे - घटपर्णी (पिचर प्लांट)।
Carotene
कैरोटीन
एक नारंगी लाल वर्णक जिसकी उपस्थिति के कारण पौधों के अंग नारंगी लाल रंग के होते है।
Carrying capacity
वहन क्षमता
किसी क्षेत्र विशेष की वह क्षमता जिसमें विद्यमान समष्टि अपना भरण - पोषण करते हुए व उसकी गुणवत्ता को हानि पहुंचाए बिना दीर्घ काल तक रह सके।
Cartogram
मानारेख, कार्टोग्राम
वह मानचित्र जिस पर सांख्यिकीय तथ्य आरेखी रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं।
Cartography
मानचित्र कला
मानचित्र तैयार करने के वे सभी प्रक्रम, जिसमें भूमि - सर्वेक्षण से लेकर मानचित्र मुद्रण तक के सभी प्रक्रम सम्मिलित हैं। सीमित अर्थ में मानचित्रों तथा चार्टों को तैयार करने की कला।
Catalyst
उत्प्रेरक
वह पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया को तेज कर देता है लेकिन स्वयं आकार एवं मात्रा में नहीं बदलता।
Catalytic converter
उत्प्रेरकी परिवर्तन
वायु प्रदूषण के कम करने की वह युक्ति जिसके द्वारा मोटर - वाहन से निकलने वाले धुएं में विद्यमान प्रदूषकों को या तो कार्बनडाइ - ऑक्साइड और पानी के रूप में आक्सीकृत कर दिया जाता है अथवा नाइट्रोजन के रूप में अपचयित कर दिया जाता है ताकि धुआं, प्रदूषण से मुक्त हो जाए।
Catastrophe
प्रलय
अचानक आई महाविपदा।
Catchment area
जलग्रहण क्षेत्र
वह क्षेत्र जिसमें बरसने वाला जल नालों और नदियों से होकर अंतत: जलाशय या समुद्र में पहुंचता है।
Cation exchange
धनायन विनिमय
धातुओं के आयन कैल्सियम, मैग्नीशियम और अन्य मृदा में उपस्थित अम्ल के हाइड्रोजन आयन का प्रतिस्थापन से होना।