logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Chernozem soil
चर्नोजम मृदा उपार्द्र जलवायु में विकसित अत्यधिक जैव पदार्थ युक्‍त काली या लगभग काली घास - स्थल मृदा।

Chersosphilous
बंजर भूवासी ऐसे जीव जो शुष्क और बंजर भूमि पर निवास करते हैं।

Chianophile
हिमरागी ऐसे जीव जो शीत एवं बसंत ऋतुओं में लंबी अवधि तक हिमाच्छादित रह सकते हैं अथवा जिन्हें शीत ऋतु में हिम - आवरण की आवश्यकता होती है।

Chianophobe
हिमभीरू ऐसी जीव जो लंबे समय तक हिम - आवरण को नहीं सह सकते अथवा जो शीत ऋतु में कम हिम आवरण अथवा बिना हिम आवरण के रह सकते हैं।

Chimney (or stack) effect
चिमनी प्रभाव वह प्रक्रिया जिसमें भवनों की गर्म वायु ऊपर की ओर जाती है और उसका प्रतिस्थापन अनेक छिद्रों (खिड़की - दरवाजे) से प्रवेशित वायु द्‍वारा होता हैं।

Chipko movement
चिपको आंदोलन स्थानीय लोगों द्‍वारा वृक्षों के तने से लिपटकर इनको सुरक्षित रखने वाला आंदोलन।

Chledophillous
कूड़ारागी ऐसे जीव जो कूड़े - कचरे पर निवास करते हैं।

Chlorination
क्लोरीनन जल - शोधन की वह प्रक्रिया जिसमें रोगकारी सूक्ष्म जीवों को नष्‍ट करने के लिए पानी में क्लोरीन मिला दी जाती है।

Chlorofluorocarbon(cfc)
क्लोरोफ्लुओरोकार्बन एरोसॉल प्रणोदकों और प्रशीतन इकाइयों में प्रयुक्‍त होने वाले अत्यधिक स्थिर यौगिक।

Chlorophyll
पर्णहरित, क्लोरोफिल पादप कोशिकाओं का हरा वर्णक। इसकी सहायता से प्रकाश की उपस्थिति में कार्बनडाइऑक्साइड से कार्बन लेकर पौधा स्वत: ही कार्बोहाइड्रेट का संश्‍लेषण कर लेता है।


logo