logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Coagulation
स्कंदन अशुद्‍धियों को अलग करने के लिए चूना, फिटकरी और लौह लवण जैसे रसायनों के पिंड अथवा कणों को गंदे जल में मिलना ताकि अशुद्‍धियां तली में बैठ जाए।

Coal
कोयला पादप पदार्थों के संचयन तथा उपघटन से निर्मित एक काले रंग का, संहत तथा मटियारा जैव शैल जिसमें अजैविक घटक 40 प्रतिशत से भी कम होते हैं।

Coalification
कोयलायन वह प्रक्रम जिसमें वनस्पति पदार्थ उत्‍तरोत्‍तर परिवर्तित होते - होते उच्‍च कोटि के कोयले में रूपांतरित हो जाते हैं, जिसका अंतिम उत्पाद ऐन्थ्रासाइट है।

Coarse sand
मोटी रेत, स्थूल बालू ऐसी मृदा जिसके कणों का आकार 0.25 से 2 मिमी. तक होता है।

Coastal erosion
तटीय अपरदन समुद्र या झील के तटवर्ती भू - भाग से जल के लगातार जोर से टकराते रहने से हुआ भूक्षरण।

Coastal plain
तटीय मैदान समुद्र और प्राय: कम उच्‍चता पर, उच्‍चतर भूमि के बीच वाला मैदानी क्षेत्र।

Coastal zone
तटीय क्षेत्र तटीय जलराशि और उससे लगे हुए भूक्षेत्र जो समुद्र और इसकी पारिस्थितिकी पर स्पष्‍ट प्रभाव डालते हैं।

Codominant
1. सहप्रभावी 2. सहप्रमुख 1. समुदाय में विद्‍यमान ऐसी जातियां जो स्थान - प्रभावी जातियों से प्रतिद्‍वंदता करती रहती हैं। 2. दो ऐसे युग्मविकल्पी जो लक्षणप्ररूप में योगदान देते है परंतु दोनों में से कोई भी एक दूसरे पर प्रभावी नहीं होता।

Coefficient of association
साहचर्य गुणांक किन्ही दो जातियों के ऐसे सह - अस्तित्व की माप जो उनके बीच विद्‍यमान समानता का अनुपात दर्शाता है।

Coefficient of community
समुदाय गुणांक दो प्रक्षेत्रों (या समुदायों) की जातियों के बीच समानता की प्रतिशत अभिव्यक्‍ति।


logo