C3 पादप
वह पौधा जिसमें CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद, 3 - कार्बन यौगिक तथा फास्फोग्लिसरिक अम्ल होते हैं और जो प्रकाशसंश्लेषण की दृष्टि से कम सक्षम होता है।
C4 plant
C4 पादप
वह पौधा जिसमें CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद 4 - कार्बन यौगिक तथा ऑक्सैलो - ऐसीटिक अम्ल होते हैं और यह प्रकाश संश्लेषण में अधिक सक्षम होता है।
Calcareous soil
कैल्सियमी मृदा
ऐसी मृदा जिसमें कैल्सियम की प्रचुरता हो।
Calcicole
कैल्सियमवासी
वे पौधे जो कैल्सियम युक्त क्षारीय मृदा में उगते हैं।
Calcification
कैल्सीयन
मृदा परिच्छेदिका के किसी संस्तर में कैल्सियम कार्बोनेट के संचयन का प्रक्रम।
Calcifuge (calciphobe)
चूना - भीरू
अम्लीय मृदा में उगने वाले पौधे।
Calcipete
कैल्सियम - आवासी
चाक मिट्टी में उगने वाले पौधे।
Calciphile
कैल्सियमरागी
वे पादप जो कैल्सियमी या चूनेदार मिट्टी में तेजी से बढ़ते हैं।
Calciphyte
कैल्सियम - उद्भिद
वे पादप जिन्हें उचित वृद्धि के लिए समुचित कैल्सियम की आवश्यकता होती है।
Calcium cycle
कैल्सियम चक्र
कैल्सियम अणुओं का मुख्यत: जीवधारियों द्वारा चक्रण।