प्रानुकूलन
किसी पर्यावरण / परिवेश विशेष में विद्यमान मूलभूत प्रतिमानों या मानवों के अनुसार स्वयं को रूपांतरित / परिवर्तित / अनुकूलित करने की प्रक्रिया।
Confined aquifer
परिरुद्ध जलभृत्
वह जलयुक्त संस्तर, जो मृत्तिका अथवा पत्थर की बनी दो अपेक्षाकृत अपारगम्य परतों के बीच विद्यमान होते हैं।
Confined ground water
परिरूद्ध भौमजल
अपारगम्य संस्तरों के मध्य स्थित जलराशि जिसका ऊपर और नीचे के भौमजल से मुक्त जलीय संबंध समाप्त हो जाता है।
Confusion technique
संभ्रम तकनीक
किसी क्षेत्र - विशेष में लिंग - आकर्षक पदार्थ का उपयोग करके नर को भ्रमित कर देना ताकि वह मादा को खोज न पाए। इस कार्य में फेरोमोन की सूक्ष्म मात्रा का ही उपयोग होता है क्योंकि इसकी क्षमता बहुत अधिक होती है (जैसे पीड़क प्रबंधन के संबंध में)।
Conifer
शंकुवृक्ष, कोनिफर
जिम्नोस्पर्म के पादपों का एक समूह जिसके वृक्ष शंक्वाकार होते हैं उदाहरण - चीड़, देवदार।
Conservation
संरक्षण
पृथ्वी के संसाधनों का इस प्रकार प्रबंधन करना जिससे मानव की आवश्यकताओं और अन्य जातियों की आवश्यकताओं के बीच संतुलन बना रह सके।
Conservation biology
संरक्षण जीवविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध जैवविविधता की आधारभूत एवं अनुप्रयुक्त पारिस्थितिकी के नियमों पर आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन से होता है।
Conservative pollutant
सरंक्षी प्रदूषक
वे प्रदूषक जो नष्ट या अपघटित नहीं होते अर्थात् जैव - निम्नीकरणीय नहीं होते।
Consocial
संसंघकीय
ऐसा चरम समुदाय जिसमें एक जाति प्रभावी हो।
Consolidation tank
संपिंडन टैंक
गुरुत्व बल पर आधारित वह हौदी जो आपंक को गाढ़ा कर देती है।