logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Controlled environment housing
नियंत्रित पर्यावरणीय आवास विभिन्‍न पर्यावरणीय कारकों को पूर्णत: नियंत्रित कर जीवों के लिए बनाए गए पर्यावास।

Conurbation
सन्‍नगर आसपास के अनेक अलग - अलग कस्बों के विकास के फलस्वरूप बना वह क्षेत्र जिसमें अनेक फैक्टरियां, व्यावसायिक प्रतिष्‍ठान और बस्तियां होती है जिनके बीच - बीच में छोटे - छोटे एवं अलग - अलग ग्रामीण क्षेत्र भी शमिल हो सकते हैं।

Convection
संवहन तापमान में अंतर के कारण गैसों या तरल पदार्थों का संचलन।

Convection current
संवहन धारा घनत्व अथवा तापमान में भिन्‍नता के कारण किसी गैस अथवा तरल पदार्थ के अंदर गति होना।

Convergent plate boundary
अभिसारी आधार पट्‍टिका पृथ्वी की वह परिसीमा जहां भूमि की आधार पट्‍टिकाएं एक - दूसरे से टकराती हैं।

Coomb
कूंब पर्वतीय क्षेत्रों में घने जंगलों से आच्छादित घाटी अथवा खोखला स्थान।

Copper
तांबा, ताम्र भूरे - लाल रंग का एक धात्विक आघात - वर्ध्य जिसका धातु के अनेक उत्पादों में बहुतायत से उपयोग होता है।

Coppice
अंकुर वृक्षों के तनों को ठीक नीचे से काटने पर बचे ठूठों से उगने वाले नए प्ररोह।

Coppice forest
अंकुरी गुल्मवन ऐसा वन जो एक बार काटने के पश्‍चात शेष बचे ठूठ तनों से निकले नए अंखुओं या पीकों से बना हो।

Coprophagy
शमलभोजिता जीवों द्‍वारा विष्‍ठा या मल का आहार करना।


logo