logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cosmology
ब्रहमांड विज्ञान विश्‍व अथवा ब्रहमांड के अध्ययन की वह शाखा जिसमें उसके उद्‍भव और विकास का अध्ययन किया जाता है।

Cost benefit analysis
लागत - लाभ विश्‍लेषण किसी परियोजना के सभी वित्‍तीय लाभों की उस परियोजना की सभी हानियों या लागतों से तुलना करना।

Cost benefit ratio
लागत - लाभ अनुपात सकल लागत और सकल लाभ का अनुपात।

Coupe
कूपे वन का वह क्षेत्र जिससे सभी पेड़ काट दिए गए हों।

Cradle to grave system
उद्‍गम से अंत प्रणाली यह कार्यविधि जिसमें संकटदायी द्रव्यों को चिह्नित करने के बाद उनके उत्पादन, उपचार, परिवहन, निपटान आदि पर परस्पर संदर्भित, वर्णनकारी अभिलेखों द्‍वारा नजर रखी जाती है।

Crassulacean acid metabelism (cam) plants
क्रस्युलेसी अम्ल उपापचयी (कैम) पादप ऐसे मरुद्‍भिदी पादप जो क्रस्यूलेसियन अम्ल उपाचय द्‍वारा कार्बन डाइऑक्साइड स्थिरीकरण और जल सरंक्षण कर सूखे से बचाव करते हैं।

Crater
1. ज्वालामुखी विवर, क्रेटर 2. गर्त 1. कीपाकार गर्त जो किसी ज्वालामुखी शिखर अथवा उसके पार्श्‍व में पाया जाता है और जिससे उद्‍गार होता रहता है। 2. किसी ज्वालामुखी का मुख। 3. किसी खान के विस्फोट से निर्मित कोटर अथवा गुहिका। 4. किसी उल्का के भूपृष्‍ठ पर गिरने से निर्मित गर्त।

Crenophilous
अल्पसरितारागी झरने से निकलने वाली नालियों में रहने वाले जीव।

Crater lake
ज्वालामुखी झील किसी निष्क्रिय ज्वालामुखी विवर में संग्रहीत जलाशय।

Crevice
विदरिका दरार जिससे विवर (छेद) बनता है।


logo