logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cultivar
कृषिजोप जाति वांछित अभिलक्षणों वाले किस्म की खेती।

Critical period
क्रांतिक चरण वह समयावधि जो फसल अथवा पौधे की विकसित गति में कारक के प्रति सर्वाधिक प्रभावशाली होती है।

Crop husbandry
सस्य पालन फसलों की उगाई - कटाई करना।

Crop rotation
सस्यावर्तन एक ही खेत में विभिन्‍न फसलों को बारी - बारी से (अदला - बदली से) बोना (फसल - चक्रण )।

Crop yield
सस्य उत्पाद प्रति इकाई क्षेत्र में फसल विशेष की कुल पैदावार।

Crown fire
शिखर - अग्‍नि (शिखर दावानल) वृक्षों के एक शिखर से दूसरे शिखर तक बहुत तेजी से फैलने वाला दावानल जो बाद में वनस्पतियों के पूरे समूह को जला देता है।

Crude oil
कच्‍चा तेल पृथ्वी के ऊपरी स्तर से प्राप्य एक तैलयुक्‍त ज्वलनशील दुर्गंधयुक्‍त बिटुमनी तरल जो रंगहीन से लेकर काले रंग का हो सकता है।

Cryopedology
तुषारित मृदाविज्ञान मृदाओं एवं मृदा - निर्माण की प्रक्रिया पर पाला पड़ने के प्रभावों का अध्ययन।

Cultch
कल्च समुद्र में अपशिष्‍ट पदार्थ का वह स्थल जो विविध जैविक तंत्रों के प्रजनन हेतु प्रयुक्‍त हो सके।

Cultural eutrophication
संवर्धनिक सुपोषण पादप पोषक पदार्थों की अधिकता के कारण जलीय पारितंत्र का अतिपोषण।


logo