कोलिफॉर्म जीवाणु
सामान्यतया मनुष्य और पशुओं की आंत्र में पाए जाने वाले जीव जिनकी अपशिष्ट जल में उपस्थति जीवाण्वीय प्रदूषण का सूचक है।
Coliphage
कोलिभोजी, कोलिफॉज
कोलिफॉर्म जीवाणुओं को खाने वाले विषाणु।
Colluvial deposit
मिश्रोढ़ निक्षेप
ऐसे अपरदित शैल पदार्थ जो गुरुत्व बल द्वारा वाहित होकर निम्नतम स्तर पर जमा होते हैं।
Colony
कॉलोनी
प्राणियों या पौधों के किसी जाति विशेष का ऐसा समूह जिसमें जीव आपस में इस तरह संगठित रहते हैं कि सदस्यों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता।
Combind sewer
संयुक्त सीवर
ऐसा सीवर तंत्र जिसमें स्नानघर एवं शौचालय इत्यादि से मल आदि जाता है।
Combined water
संयुक्त जल
मृदा का वह जल जो रासायनिक बल से बंधा रहता है, यह जल आर्द्रताग्राही जल के वाष्पित हो जाने पर भी बचा रहता है।
Comfort zone
सुखद क्षेत्र
ताप तथा सापेक्ष आर्द्रता की वह सीमा, जिसके अंतर्गत शरीर - क्रियात्मक दृष्टि से मानव अत्यंत सुविधापूर्वक कार्य कर सकता है।
Commensalism
सहभोजिता
अलग - अलग जाति के दो जीवों के एक साथ भोजन करने और रहने की ऐसी अवस्था जिसमें एक को लाभ किंतु दूसरे को विशेष लाभ न होकर हानि भी नहीं पहुंचती।
Community
समुदाय
किसी विशेष क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला वह जीव वर्ग जिसके अपने स्पष्ट लक्षण होते हैं तथा जिसके विकास के लिए निश्चित प्राकृतिक दशाएं आवश्यक होती है।
Community participation
समुदाय सहभागिता
परियोजनाओं की योजना बनाना तथा ऐसी अन्य गतिविधियों में समुदाय का सहयोग प्राप्त करना।