सामुदायिक गतिकी
किसी एक समुदाय और विभिन्न समुदायों के बीच आपस में होने वाली अन्योन्य क्रियाएं।
Community mosaic
सामुदायिक मोजेक
दो या अधिक सूक्ष्म समुच्चयों का विन्यास जिससे किसी क्षेत्र के जीवों का समुदाय बनता है।
Community organization
सामुदायिक संगठन
समष्टि की संरचना और जैवविविधता दर्शाने वाला समुदाय।
Community regulation
समुदाय विनियम
किसी समुदाय में स्वत: जांच एवं संतुलन की क्रियाविधि।
Community stability
समुदाय स्थिरता
पारितंत्र की क्षमता का वह माप जिसमें वह स्थिर रह सके।
Community structure
समुदाय संरचना
समुदाय में विद्यमान जातियों की सूची और उनकी सापेक्ष प्रचुरता।
Compage
कौम्पेज
एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र जिसमें पर्यावरण के सभी लक्षण कार्यात्मक रूप से परस्पर संबद्ध होते हैं।
Compensation
क्षतिपूर्ति
प्रस्तावित परियोजना से प्रभावित विभिन्न पक्षकारों द्वारा बातचीत करके तय मुआवजा जिससे सभी पक्ष संतुष्ट हों।
Compensation depth
क्षतिपूर्ति गभीरता
झील की वह गहराई जहां प्रकाश का प्रवेश इतना कम होता है कि प्रकाशसंश्लेषण द्वारा उत्पन्न ऑक्सीजन और श्वसन द्वारा ऑक्सीजन की खपत बराबर बराबर हो जाती है (अर्थात्, झील की वह गहराई जहां P/R=1 होता है)।
Compensation point level
संतुलन प्रकाश तीव्रता स्तर
किसी जलीय क्षेत्र की वह गहराई जिसमें प्रकाश की इतनी मात्रा पहुंचती है जो पादप - विशेष को प्रकाशसंश्लेषण आदि के लिए पर्याप्त होती है।