विदरोद्भिद्
प्राय: चट्टानों की दरारों में पाए जाने वाले पौधे।
Check dam
रोधी बांध, चेक डेम
सामान्यतया कोई भी कम ऊंचाई वाली ऐसी रोधक संरचना जो वाह की गति धीमी कर देती है। इस प्रकार गाद और कचरा तो जमा हो जाता है लेकिन वेगधारा जल के मुख्य भाग आयतन को बांध के ऊपर से जाने देती है। जिससे उसका उपयोग आगे हो सके।
Chemical defence
रासायनिक प्रतिरक्षा
पौधे के विष और आविष जो पादपभोजिता के लिए प्रभावी अवरोधन होते हैं।
Chemical finish
रासायनिक परिष्कृति
रासायनिक पदार्थों का प्रयोग कर किसी वस्तु को परिष्कृत करना।
Chemical mutagen
रासायनिक उत्परिवर्तजन
गुणसूत्रीय तथा जीन - उत्परिवर्तन करने वाले रासायनिक पदार्थ जैसे मस्टर्ड गैस तथा कार्बोक्सिल यौगिक।
Chemical preservative
परिरक्षी रसायन
वह रसायन जो खाद्य पदार्थों को विघटित होने से बचाता है।
Chemical oxygen demand (cod)
रासायनिक ऑक्सीजन मांग
जल में कार्बनिक व अकार्बनिक यौगिकों के ऑक्सीकरण के लिए आवश्यक आक्सीजन की मात्रा।
Chemotropism
रसोअनुवर्तन, रसायनानुवर्तन
किसी रासायनिक उद्दीपन के प्रति किसी कोशिका, जीव अथवा पादप की अनुक्रिया।
Chemosynthesis
रसायनी संश्लेषण
प्रकाश की अनुपस्थिति में ऊर्जा के स्रोत के रूप में अजैव व जैव यौगिकों के जीवाण्विक का उपयोग।
Chernobyl accident
चेर्नोबिल दुर्घटना
सोवियत रूस में बाइलोरूसिया के चेर्नोबिल नाम के शहर में 26 अप्रैल 1986 को घटित इतिहास की भीषणतम दुर्घटना जिसमें रिएक्टर में विस्फोट होने से उसके ईंधन से वायुमंडल में रेडियोसक्रिय अपशिष्ट फैल गया था।